
माँ भगवती ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी माता का भव्य पाठउत्सव
The Topline रोहित यादव – गोटेगांव, परमहंसी गंगा आश्रम में, माँ भगवती ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी माता का भव्य पाठउत्सव बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामिः श्री अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महराज उपस्थित रहे। जहां पर उन्होंने माँ राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी माता का पूजन अर्चन किया एवं आरती की जहां एक और माता रानी का फूलों से दिव्य श्रृंगार किया गया था। वहीं दूसरी ओर पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के दर्शन से भक्तगण तृप्त हुए कार्यक्रम में भजनों की भी रंगारंग प्रस्तुति की गई। वही पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने अपने अमृतमई मुखारविंद से प्रवचन रूपी अमृत से भक्तों को तृप्त किया कहा कि ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी महाराज ने जब 40 वर्ष पहले इस मंदिर की स्थापना की तभीवह भगवती के स्वरूप में यहां पर विराजमान हो गए अब हमने 41 वे वर्ष में प्रवेश किया हैं।

ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी महाराज की इच्छा थी कि भगवान श्री राम के मंदिर मे स्वर्ण आसानपर, भगवान श्री राम को बैठाला जाए गर्व ग्रह स्वर्ण का बना हो मगर वह इच्छा पूर्ण नहीं हो पाई। अब हमें मां राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी माता को स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान करना है और शंकराचार्य जी महाराज की इच्छा को पूर्ण करना है। प्रवचन के उपरांत सभी को प्रसाद का वितरण किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्योतिष्पीठ पण्डित आचार्य रविशंकर द्विवेदी शास्त्री जी, ब्रम्हचारी अचलानंद जी ब्रम्हचारी ध्यानानंद जी ब्रम्हचारी विमलानंद जी, गुरुकुल संस्कृत विद्यालय के उप प्राचार्य पं. राजेन्द्र शास्त्री जी,पं.राजकुमार तिवारी,श्री अरविन्द मिश्र परमहंसी गंगा आश्रम व्यवस्थापक सुंदर पांडे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित आनंद तिवारी सोहन तिवारी पं सुनील शर्मा माधव शर्मा रघुवीर प्रसाद तिवारी राजकुमार तिवारी,दीपक शुक्ला,अमित तिवारी आशीष तिवारी केजरीवाल जी,विभास चौधरी, टिंकू अग्रवाल लक्ष्मी नारायण तिवारी बद्री चौकसे नारायण गुप्ता, सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।