Gau mata rashtriya mata जल्द मांग पूरी न होने पर समस्त गौ भक्तों ने शासन प्रशासन को चेताया
गोटेगांव (रोहित यादव):- नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में समस्त गौ भक्तों एवं समस्त धर्म प्रेमी जनता के द्वारा सभी सामाजिक बंधुओ ने श्रीदेव रामचंद्र ब्रह्मचारी मंदिर परिसर में एकत्रित होकर एसडीम महोदया को ज्ञापन सौंपा गया है, गौमाता की रक्षा हेतु एवं राष्ट्रीय गौमाता घोषित कराए जाने हेतु परमपूज्य शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज भारत भ्रमण यात्रा कर रहे हैंl इसी क्रम में ब्रह्मचारी अचलानंद के सानिध्य में अखिल भारतीय पत्रकार महासंघ द्वारा गोटेगांव तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम महोदया को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा जिसमें गौमाता की अंत्येष्टि, गौमाता राष्ट्र माता Gau mata rashtriya mata घोषित हो एवं गौशालाओं का निरीक्षण प्रति सप्ताह प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किए जाने की मांग की हैl वही समस्त गौ भक्तों ने यह भी कहा है कि जल्द अगर मांग पूरी नहीं होती है तो आगामी दिनों में हम सभी मिलकर गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने एवं अन्य मांगों को लेकर अनशन के लिए बाध्य होंगेl





