उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता ने चप्पल पहनकर शिवलिंग पर जल अर्पित किया. ujjain commissioner
THE TOPLINE / उजैन। उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता ने चप्पल पहनकर शिवलिंग पर जल अर्पित किया इसका वीडियो भी सामने आया है। और सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रह है इस विडियो में वे चप्पल पहने हैं जबकि उनके साथ खड़े दूसरे लोग नंगे पैर भगवान शिव का जलाभिषेक करते नजर आ रहे हैं।कमिश्नर ने शनिवार को उजैन के महादेव मंदिर में पूजा की थी। जिसका वीडियो सामने आने पर हंगामा हुआ, सोशल मीडिया पर कमिश्नर से माफी मांगने की मांग की गई। इस पर कमिश्नर ने कहा कि उनसे भूल से ऐसा हुआ. ujjain commissioner
सफाई अभियान के बाद की थी मंदिर में पूजा. ujjain commissioner
शनिवार को ‘जल गंगा संवर्धन’ अभियान के तहत शिप्रा नदी के रामघाट पर साफ-सफाई की गई थी। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी भी थे। सफाई करने के बाद सभी ने महादेव मंदिर में पूजा की। इसी दौरान कमिश्नर गुप्ता ने चप्पल उतारे बिना ही शिवलिंग पर जल चढ़ाया जिसका विडियो रिकार्ड हो गया और अब सोसल मिडिया पर जम का वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे में वीडियो में नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक, निगम सभापति कलावती यादव और उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, सभी ने पूजन से पहले ही जूते-चप्पल उतार दिए थे. ujjain commissioner
पार्षद का कहा- ये हिंदू धर्म, संस्कृति का अपमान. ujjain commissioner
बीजेपी पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने कहा कि संभाग के सबसे बड़े अधिकारी ने चप्पल पहनकर जल चढ़ाया, ये हिंदू धर्म और संस्कृति का अपमान है। इतने बड़े अधिकारी का ऐसा करना असहनीय है। कमिश्नर को इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए.ujjain commissioner
कमिश्नर गुप्ता ने माफ़ी मांगी है. ujjain commissioner
कमिश्नर संजय गुप्ता ने कहा, ‘भूल से ऐसा हो गया था। जैसे ही पता चला तो तुरंत चप्पल उतार दी थी। अगर इससे किसी की भावना आहत हुई है तो माफी मांगता हूं. ujjain commissioner
"द टॉप लाइन" न्यूज़ पोर्टल एवं सोसल मीडिया के लिए पत्रकारों की आवश्यकता है. Journalists are required for "The Top Line" news portal and social media.





