Kumhrakheda Warehouse अनियमितताओं के विरोध में आक्रोशित कृषकों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

अनियमित्ताओं का शिकार कुम्हड़ाखेड़ा वेयरहाउस किसानों को अपनी बारी के लिए करना पड़ रहा घण्टों इंतजार Kumhrakheda Warehouse

THE TOPLINE /गोटेगांव  गोटेगांव समीपवर्ती ग्राम कुम्हडाखेड़ा स्थित वेयरहाउस में भारी अनियमितताओं के चलते नियम से खाद्य वितरण ना किए जाने के विरोध में कृषको ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय दंडाधिकारी देवंती परते के नाम का एक ज्ञापन बड़े बाबू प्रमोद नेमा को सौपा । ज्ञापन में किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए उल्लेखित किया है कि ग्राम कुम्हड़ाखेड़ा स्थित वेयर हाउस में खाद्य वितरण में भारी अनियमिताएं की जा रही है। जिसकी वजह से किसानो को इस भीषण गर्मी चिलचिलाती धूप में लगातार कई घंटो तक खड़ा होने पर मजबूर किया जा रहा है। लेकिन जो दबंग टाइप के किसान होते हैं उन्हें बिना लाइन के खाद्य दिया जा रहा है जोकि नियमानुसार अनुचित है। Kumhrakheda Warehouse

Kumhrakheda Warehouse अनियमितताओं के विरोध में आक्रोशित कृषकों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

खाद्य लेने खड़े किसान को आया चक्कर सभी किसान लेकर पहुंचे स्वास्थ्य केंद्र .Kumhrakheda Warehouse

किसान संतोष राठौर निवासी सालीवाड़ा को खाद्य लेने के लिए घंटो धूप में खड़े रहने के कारण चक्कर आ जाने पर उन्हें तत्काल शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।  अस्पताल में उनकी तबियत बिगड़ने का कारन बी. पी. होना बताया गया है संतोष राठौर का 175 बी. पी. तक पंहुच गया था। ऐसी अनेक विसंगतियां लगातार होने के साथ-साथ वेयरहाउस के जिम्मेदार कर्मचारिओं का व्यवहार बेहद खराब एवं अभद्रता पूर्ण होने के कारण क्षेत्र के सम्पूर्ण किसानो में आक्रोश व्याप्त है। ऐसी स्थिति में सुधार हेतु किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है जिससे कि शासन प्रशासन नियमानुसार खाद्य का वितरण  हो रही अनियमितताओं के प्रति ठोस कदम उठाये जावें। किसानो ने समस्या की शिकायत हुये कुम्हड़ाखेड़ा स्थित वेअरहाउस के कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए समस्त किसानो को सुगमता से खाद्य उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करने की मांग की इस अवसर पर नीरज लोधी ,यश लोधी,श्रीकांत लोधी,घनश्यामसिह सहित बड़ी संख्या में कृषकबंधु उपस्थित थे। Kumhrakheda Warehouse

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top