अंतर्राज्यीय लेदर वाॅल यूनिटी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 28 दिसंबर फाइनल मैच

फाइनल में पहुंची एम.एच. क्लब जबलपुर एवं भिलाई 28 दिसंबर फाइनल मैच

The Top Line  ( द टॉप लाईन) रोहित यादव – गोटेगांव  नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में अंतर्राज्यीय लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जारी है। मणिनागेंद्र सिंह (मोनू) पटेल की स्मृति में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें दिवस पर आयोजित सेमीफाइनल के दूसरे मैच में उपस्थित अतिथियों युवा तरुणायी मणिनागेंद्र सिंह पटेल के तेल चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजू राजपूत (ठेकेदार), मुकेश पटेल (टिकरी), पंकज चौकसे, शक्ति सिंह राजपूत ,  संदीप राजपूत आदि ने क्रिकेट प्रेमी दर्शकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए दोनों टीम को शुभकामनाएं दी। 
आज दिनांक 27 दिसंबर दिन बुधवार को प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच भिलाई (छत्तीसगढ़) और एस.के.एम.जी. नरसिंहपुर के बीच खेला गया। इस दूसरे सेमीफाइनल मैच में एस.के.एम.जी. नरसिंहपुर को हराकर भिलाई (छत्तीसगढ़) ने स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है । प्रतियोगिता का फाइनल मैच भिलाई एवं जबलपुर के बीच कल खेला जाएगा जिसमें विजेता टीम को ₹100000 एवं उपविजेता टीम को ₹50000 का पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दिया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थित- राजेंद्र सिंह राजपूत, लक्ष्मण पटेल, आनंद सोनी, राजेंद्र राय (गिट्ठल भैया), मनीष खजांची ,पंडित जितेंद्र चौबे, सतीश पटेल (जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि), विनोद पटेल, दीपक सोनी, श्याम नायक, सचिन पाठक ,संदीप विश्वकर्मा, योगेंद्र पटेल,विशाल सिंह पटेल, दादूराम पटेल ,मुकेश चौकसे, राजेश राजपूत, दादूराम पटैल, बाबा राठौर, राजाराम कस्तवार, नारायण गुप्ता सतीश अग्रवाल, राजा ठाकुर

1 thought on “अंतर्राज्यीय लेदर वाॅल यूनिटी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 28 दिसंबर फाइनल मैच”

  1. Pingback: 28 दिसंबर 2023 मणिनागेंद्र सिंह (मोनू) पटेल की स्मृति में आयोजित योग वृहद रक्तदान शिविर -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top