राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन. NMH

वेतन विसंगतियों और आयुष्मान कार्ड की मांग
द टॉपलाइन न्यूज, 12 नवंबर, नरसिंहपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध दर्ज किया। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने वेतन विसंगतियों, आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता और संविदा नीति 2023 के पूर्ण क्रियान्वयन की मांग की। यह ज्ञापन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
कर्मचारियों ने कहा कि संविदा नीति 2023 में तय वेतनमान लागू करने के लिए वे सरकार के आभारी हैं, लेकिन नीति की सभी शर्तों और सुविधाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है। इस कारण कर्मचारियों में निराशा और असंतोष का माहौल है।
प्रमुख मांगें :
1. संविदा नीति 2023 का पूर्ण क्रियान्वयन
एनएचएम संविदा कर्मचारियों के लिए नीति की सभी शर्तों का अक्षरशः पालन किया जाए।
2. आयुष्मान कार्ड की उपलब्धत
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी संविदा कर्मचारियों और उनके परिवारों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएं।
3. वेतन विसंगतियों का समाधान
वेतन में उत्पन्न असमानता को दूर कर समानता सुनिश्चित की जाए।
संविदा कर्मचारियों का कहना है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया तो वे विरोध प्रदर्शन को और व्यापक करेंगे। उनका मानना है कि इन मांगों के पूरा होने से प्रदेश के 32 हजार कर्मचारियों और उनके लगभग 2 लाख 50 हजार परिवारजनों को राहत मिलेगी।NMH
"द टॉपलाइन" हिंदी न्यूज़ पोर्टल, "THE TOPLINE" watch live coverage, Latest News, Braking News in Hindi of Madhya Pradesh and India, World News, Lifestyle ,Education , Health, Business News

THE TOPLINE
NEWS PORTAL