नई पहल फाउंडेशन के अभियान को समाज का सहयोग

द टॉपलाइन न्यूज़ गोटेगांव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् नवांकुर संस्था नई पहल फाउंडेशन द्वारा 9 मार्च 2025, रविवार को ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय, गोटेगांव में महिला स्वास्थ्य एवं पीरियड्स जागरूकता विषय पर महिला स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में CMCLDP कक्षाओं के विद्यार्थी सहित कई गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।Women health awareness
सरस्वती पूजन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत माता सरस्वती के पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात नई पहल फाउंडेशन के सचिव गणेश प्रजापति ने महिला स्वास्थ्य अभियान की थीम और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में थाना गोटेगांव की एसआई जयवती कुड़ोपे मुख्य अतिथि रहीं, जबकि जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक प्रतीक दुबे ने अध्यक्षता की।विशिष्ट अतिथियों में कांस्टेबल वंदना मिश्रा, लोक अधिकार केंद्र की समता समन्वयक रेनु कुर्मी और समता सखी जमुना ठाकुर, कल्पना रजक, जीजी पटेल, प्रीति ठाकुर, प्रभा ठाकुर, कल्पना साहू, रजनी पटेल, गीता ठाकुर, सोना विश्वकर्मा, लक्ष्मी दीक्षित शामिल रहीं।
महिला स्वास्थ्य और सुरक्षा पर अतिथियों के विचार

महिला स्वास्थ्य पर व्याख्यान एवं जागरूकता संदेश
सहयोगी संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान
नई पहल फाउंडेशन के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में नई पहल फाउंडेशन के गणेश प्रजापति, भूपेंद्र परिहार, आशुतोष मेहरा, हरिराम चौधरी, विद्या प्रजापति, श्रुति खरे, खुशी रजक, अंबिका नामदेव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

