विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग नरसिंहपुर हाईवे पर भव्य आगमन For Virat Ramayana Temple
TheTopline नरसिंहपुर- तमिलनाडु से बिहार ले जाए जा रहे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का नरसिंहपुर हाईवे पर भव्य आगमन हुआ। 33 फीट ऊंचे और करीब 210 टन वजनी इस दिव्य शिवलिंग को देखने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हाईवे पर शिवभक्तों ने जयकारे लगाए और पूरे क्षेत्र को शिवमय कर दिया। बताया जा रहा है कि यह विशाल शिवलिंग पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट की महत्वाकांक्षी परियोजना विराट रामायण मंदिर के लिए भेजा जा रहा है। यह मंदिर 108 फीट लंबा, 580 फीट चौड़ा और 270 फीट ऊंचा होगा, जिसमें कई तल बनाए जाएंगे। इस भव्य परियोजना की कल्पना आचार्य किशोर कुणाल (दिवंगत) ने की थी, जिसे उनके सपने के रूप में साकार किया जा रहा है।
महावीर मंदिर ट्रस्ट, जिसे श्री महावीर स्थान न्यास समिति के नाम से जाना जाता है, न केवल धार्मिक निर्माण कार्यों के लिए बल्कि सामाजिक सेवा के लिए भी प्रसिद्ध है। ट्रस्ट अपनी आय का उपयोग कैंसर, नेत्र और आरोग्य जैसे चैरिटेबल अस्पतालों के संचालन सहित अन्य जनकल्याणकारी कार्यों में करता रहा है। इस विशाल शिवलिंग के आगमन को लेकर नरसिंहपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।





