
The Topline – ग्राम पंचायत बगासपुर के निवासी स्व. दशरथ मेहरा का स्वर्गवास 15 अगस्त 2023 को हो गया था उनके परिवार को संबल योजना अंतर्गत अंत्येष्टि सहायता की 5000 रुपए की पंचायत द्वारा राशि प्रदान की गई। अंत्येष्टि सहायता राशि संबल योजना अंतर्गत पंजीकृत होने पर प्रदान की जाती है, इस योजना की पात्रता यह होती है कि मृतक का संबल योजना में पंजीयन होना चाहिए मृतक की आयु 60 वर्ष से अधिक ना हो तब की स्थिति में मृतक के परिवार को अंत्येष्टि सहयोग राशि शासन द्वारा प्रदान की जाती है। दिनांक 20 दिसंबर 2023 को ग्राम पंचायत बगासपुर के सरपंच सुधीर सिंह पटेल एवं पूर्व सरपंच प्रेम नारायण सिंह पटेल ग्राम सचिव मोहन साहू ग्राम रोजगार सहायक सचिव सीता साहू के द्वारा ग्राम सभा के समक्ष उपस्थित सदस्य एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में स्व. दशरथ मेहरा के परिवार को 5000 रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान की गई।