क्षमा वाणी के साथ दिगंबर जैन समाज का दस लक्षण महापर्व का समापन

The ten characteristics of the Digambar Jain community concludes the great festival with the voice of forgiveness

द टॉपलाइन गोटेगांव:- सीमावर्ती ग्राम पंचायत कमोद स्थित प्राचीन श्री एक हजार आठ पार्श्व नाथ दिगंबर जिनालय में गत दिवस उत्तम क्षमा वाणी के साथ दस लक्षण महा पर्व का समापन बड़े उत्साह के साथ हुआ। इस दौरान सकल दिगम्बर जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा नित्य प्रातः काल भगवा भेष भूसा में श्री जिनालय पहुंचकर भगवान श्री पार्श्वनाथ जिनालय प्रतिमा पर णमोकार मंत्र के साथ शांति धारा सहित विधिवत श्रद्धापूर्वक संगीतमय पूजा अर्चन किया गया। वही संध्या कालीन भी, श्री जिनालय में दस लक्षण पर्व के चलते नित्य संगीतमय महाआरती का आयोजन भी रखा गया। जिसमें गांव के आलावा गोटेगांव, बगासपुर, करकबेल, ठेमी सहित खमरिया गांव से भी तादाद की संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने इस पुनीत आयोजन में सम्मिलित होकर अपना जीवन धन्य बनाने को धर्म लाभ अर्जित किया। वही इसी क्रम में महेंद्र कुमार जैन, सौरभ कुमार जैन द्वारा महाआरती कार्यक्रम के तदपश्चात श्री जिनवाणी शास्त्र का वाचन किया गया। इसी प्रकार जैन धर्म पर आधारित अनेक प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान जीत हासिल करने वाले सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण कर शुभकामनाओं सहित आत्मीय स्वागत किया गया। इस लक्षण महापर्व के चलते सभी जैन श्रद्धालुओं ने उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्रजव, उत्तम शौच, उत्तम सत्य, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम अंकिचन सहित उत्तम ब्रह्मचर्य का पालन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top