मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन एवं सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 25 लाख इनाम राशि की खेल प्रतियोगिताओं का समापन SKMG Gotegaon

मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन एवं सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित SKMG Gotegaon
25 लाख इनाम राशि की खेल प्रतियोगिताओं का समापन:मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन SKMG Gotegaon

गोटेगांव के नेताजी सुभाष चंद्र बोस खेल स्टेडियम में दिनांक 11 जनवरी दिन गुरुवार से दिनांक 14 जनवरी दिन रविवार तक आयोजित चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य समापन किया गया। मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन एवं सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव SKMG Gotegaon के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय पुरुष कबड्डी, क्षेत्रीय महिला /पुरुष कबड्डी ,चौपड़ एवं मैराथन दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को घोषित नगद इनाम राशि एवं स्थाई शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, विधायक, सांसद एवं निकायों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

म.प्र. सरकार के मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी एवं लखन सिंह पटेल ने विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया:- सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव SKMG Gotegaon मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन

म.प्र. सरकार के पर्यटन ,संस्कृति एवं धार्मिक न्यास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मान. धर्मेंद्र सिंह जी लोधी ने परंपरागत खेलों के विकास को महत्वपूर्ण बतलाते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को अपनी क्षमता बताने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलों से मानवीय जीवन का नैतिक विकास होता है।

राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ,अजय बिश्नोई (विधायक) विश्वनाथ सिंह पटेल (विधायक), महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू)की उपस्थिति में पुरस्कारों का वितरण: मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशनSKMG Gotegaon

म.प्र. सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री मान. लखन सिंह पटेल ने इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के विकास के लिए परंपरागत खेलों का आयोजन आज के समय की बड़ी जरूरत है। संस्कारधानी जबलपुर के महापौर मान. जगत बहादुर सिंह (अन्नू) ने स्व.मणिनागेंद्र सिंह( मोनू) पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में राष्ट्रीय स्तर का सफल आयोजन होना सहयोग, समर्पण एवं अथक परिश्रम से ही संभव है। उन्होंने कहा कि प्राचीन खेलों के प्रति ऐसी दीवानगी कम ही देखने मिलती है।

पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, विधायक महेंद्र नागेश द्वारा आभार SKMG Gotegaon

संजय शर्मा ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं SKMG Gotegaon

पाटन विधायक एवं पूर्व मंत्री म. प्र. शासन मान. अजय बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि प्रहलाद सिंह जी पटेल एवं उनके परिवार के कारण गोटेगांव हमेशा से ही कबड्डी एवं अन्य खेलों का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है।
खेल की अंतरराष्ट्रीय शख्सियत सुश्री मधु यादव एवं अर्जुन अवार्डी नीरगुलिया जी (कबड्डी)ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिताओं के लिए सहयोग क्रीड़ा मंडल एक बड़ा मंच है। इस टूर्नामेंट में सहभागिता के लिए कबड्डी का हर बड़ा खिलाड़ी उत्साहित रहता है। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश एवं पूर्व विधायक संजय शर्मा ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, भारतीय जनता पार्टी नरसिंहपुर के अध्यक्ष पंडित अभिलाष मिश्रा, श्रीमती अनीता राजेंद्र ठाकुर (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), साइकलिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी बी.एस. राजपूत (जबलपुर), फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल ,नारायण भाई (गुजरात), श्रीमती वंदना पटेल, हाकम सिंह चढ़ार (पूर्व विधायक), महंत पीतमपुरी गोस्वामी, आचार्य जगेंद्र सिंह (न.पा. अध्यक्ष पाटन), राजकुमार जैन ,विवेक महाजन ,विश्ववेन्द़ जाट, कमलेश मलैया, अजीत ठाकुर, अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत सहयोग क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष बद्री भाई चौकसे ,आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राय (गिट्ठल)एवं युवा आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर (पाटन) द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी में निर्णायक मुकाबला यू.पी. इलेवन एवं नैन अकेदमी उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया।
राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी में निर्णायक मुकाबला यू.पी. इलेवन एवं नैन अकेदमी उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। इस करीबी मुकाबले में यू.पी.इलेवन ने मैच जीत कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
उपस्थित अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 2 लाख रुपये एवं स्थाई शील्ड एवं उपविजेता टीम को 1.5 लाख रुपए एवं स्थाई शील्ड प्रदान की गई। अखिल भारतीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में आर्मी ऐटलेयर की टीम तृतीय स्थान पर रही जिसे ₹100000 एवं स्थाई शील्ड प्रदान की गई। विजेता टीम के खिलाड़ी बाबी को बेस्ट रेडर के रूप में पुरस्कृत किया गया।
संभागीय पुरुष कबड्डी में एस.के.एम.जी. गोटेगांव एवं ज्योति क्लब झामर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें एस.के.एम.जी. गोटेगांव विजयी घोषित की गई। विजेता टीम को 31 हजार रुपए एवं शील्ड तथा उपविजेता टीम को 21000 रुपए नगद एवं स्थाई शील्ड प्रदान की गई। ज्योति क्लब झामर के खिलाड़ी आकाश को “बेस्ट रेडर “एवं एस.के.एम.जी. गोटेगांव के खिलाड़ी लकी जैन को “बेस्ट कैचर” के रूप में पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम गोटेगांव के खिलाड़ी निशांक जैन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
संभागीय पुरुष कबड्डी में एस.के.एम.जी. गोटेगांव एवं ज्योति क्लब झामर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया

संभागीय पुरुष कबड्डी में एस.के.एम.जी. गोटेगांव एवं ज्योति क्लब झामर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें एस.के.एम.जी. गोटेगांव विजयी घोषित की गई। विजेता टीम को 31 हजार रुपए एवं शील्ड तथा उपविजेता टीम को 21000 रुपए नगद एवं स्थाई शील्ड प्रदान की गई। ज्योति क्लब झामर के खिलाड़ी आकाश को “बेस्ट रेडर “एवं एस.के.एम.जी. गोटेगांव के खिलाड़ी लकी जैन को “बेस्ट कैचर” के रूप में पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम गोटेगांव के खिलाड़ी निशांक जैन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

क्षेत्रीय महिला कबड्डी में प्रगति स्पोर्ट्स क्लब गाडरवारा एवं नरसिंहपुर अकादमी के बीच निर्णायक मुकाबला खेला गया SKMG Gotegaon

क्षेत्रीय महिला कबड्डी में प्रगति स्पोर्ट्स क्लब गाडरवारा एवं नरसिंहपुर अकादमी के बीच निर्णायक मुकाबला खेला गया जिसमें गाडरवारा की टीम विजेता एवं नरसिंहपुर की टीम उपविजेता रही गाडरवारा की खिलाड़ी रोमिल को बेस्ट कैचर ,प्रियांशी कौरव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया एवं नरसिंहपुर अकादमी की खिलाड़ी रागिनी को बेस्ट रेडर के रूप में सम्मानित किया गया।
प्रांतीय स्तर की चौपड़ प्रतियोगिता में 128 टीमों ने भाग लिया था SKMG Gotegaon
प्रथम स्थान पर गोटेगांव की टीम( सुशील कुमार ,कौशल सिंह) को स्थाई शील्ड के साथ 21 हजार रुपए नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
उपविजेता के रूप में जमुनियां के झव्वूलाल एवं नोनीलाल को ₹15000 एवं स्थाई शील्ड से पुरस्कृत किया गया।
ग्राम बम्हनी के टावल सिंह साहू एवं पर्वत सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
खेल प्रेमी दर्शकों एवं सहयोगी नागरिकों का आभार मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल ने किया SKMG Gotegaon

मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल ने इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में अपना सहयोग देने वाले नागरिकों ,खेल प्रेमी दर्शकों, शासकीय एवं सामाजिक संस्थाओं तथा आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में अपना प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले सभी नागरिक धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने सहयोग के लिए नगर पालिका गोटेगांव, जनपद पंचायत गोटेगांव, राजस्व विभाग गोटेगांव ,वन विभाग गोटेगांव ,पुुलिस थाना गोटेगांव ,मध्य प्रदेश विद्युत मंडल, खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top