जिला पुलिस बल नरसिंहपुर से चार अधिकारी-कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, भावुक रहा विदाई समारोह MP Police

नरसिंहपुर जिला पुलिस बल में 31 जुलाई 2025 को आयोजित हुआ सेवानिवृत्ति कार्यक्रम

जिला पुलिस बल नरसिंहपुर से चार अधिकारी-कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, भावुक रहा विदाई समारोह
एडिशनल एसपी श्री संदीप भूरिया , आरआई मनोरमा बघेल, सविता राठौर — कार्यालय उप निरीक्षक,अशोक कुमार राठौर — प्रधान आरक्षक,सतीश कुमार सेन — प्रधान आरक्षक, राजकुमार रजक — आरक्षक

नरसिंहपुर, 31 जुलाई 2025 — मध्यप्रदेश पुलिस विभाग, जिला पुलिस बल नरसिंहपुर में आज का दिन अत्यंत भावुक और गरिमामय रहा। चार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय साथियों के साथ-साथ परिजनों की उपस्थिति ने माहौल को भावुक बना दिया।

38 से 41 वर्षों तक सेवा देने वाले कर्मियों को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई MP Police

सविता राठौर — कार्यालय उप निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त, 38 वर्ष 4 माह की सेवा

अशोक कुमार राठौर — प्रधान आरक्षक, 41 वर्ष 4 माह तक विभाग में सेवा

सतीश कुमार सेन — प्रधान आरक्षक, कुल 33 वर्ष की सेवा

राजकुमार रजक — आरक्षक, जिन्होंने 38 वर्ष 10 माह तक पुलिस सेवा दी

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी श्री संदीप भूरिया रहे, जिन्होंने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानपूर्वक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा आज आपके जीवन की पहली पारी का समापन हो रहा है, लेकिन दूसरी पारी की नई शुरुआत के लिए आपको शुभकामनाएँ देता हूँ। पुलिस विभाग आपके अनुभवों की कमी हमेशा महसूस करेगा। आपने देश और समाज की जो सेवा दी है, वह सराहनीय और अनुकरणीय है। वहीं आरआई मनोरमा बघेल MP Police ने भी सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके सेवा काल के लिए धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

परिजनों की उपस्थिति ने बढ़ाया सम्मान

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके सामने जब अधिकारियों को सम्मानित किया गया, तो पूरा वातावरण तालियों से गूंज उठा। यह क्षण विभागीय भाईचारे और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बन गया। पुलिस विभाग की सेवा आसान नहीं होती — दिन-रात, गर्मी-सर्दी और न जाने कितनी चुनौतियों के बीच 30-40 वर्षों तक देश सेवा करना एक गौरव की बात है। आज विदाई लेकर ये अधिकारी-कर्मचारी भले ही वर्दी छोड़ रहे हैं, लेकिन उनका योगदान हमेशा विभाग की स्मृतियों में जीवित रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: