
RAHVEER YOJNA राहवीर योजना के तहत मददगार को मिलेगा इनाम, इंदौर के राजवाड़ा में हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय
भोपाल/इंदौर, THE TOPLINE
मध्यप्रदेश सरकार ने सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब अगर कोई व्यक्ति दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद करता है, तो उसे 25 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। यह प्रावधान राहवीर योजना के तहत लागू किया जाएगा।
कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला
यह निर्णय मंगलवार को इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा स्थित गणेश हॉल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। बैठक में तय किया गया कि किसी भी सड़क दुर्घटना में यदि कोई राहगीर घायलों की जान बचाने के लिए तुरंत एम्बुलेंस को कॉल करता है और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मदद करता है, तो राज्य सरकार उसकी सराहना करते हुए उसे इनाम देगी।
कैबिनेट बैठक की खास बातें:
बैठक से पहले देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा का स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
बैठक के दौरान प्रतिमा को मुख्यमंत्री की कुर्सी से भी आगे रखा गया, जिससे सांस्कृतिक सम्मान झलका।
कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी
बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि यह योजना आम नागरिकों को मदद के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल दौरे पर रहेंगे, जहां वे दो लाख महिला कामगारों को संबोधित करेंगे।
अन्य घोषणाएं:
इंदौर मेट्रो, दतिया और सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों होगा।
औद्योगिक क्षेत्रों में महिला कामगारों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से विशेष सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
यह कदम न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि दुर्घटना में घायलों की ‘गोल्डन ऑवर’ में मदद कर कई ज़िंदगियां बचाने में सहायक सिद्ध होगा।