कृषि विभाग में नई जिम्मेदारी के लिए भोपाल स्थानांतरण पर सिसोदिया को सम्मानित किया गया

द टॉपलाइन – जबलपुर, 02 अक्टूबर 2024 (संदीप ठाकुर) –गोंडवाना चौक रेलवे स्टेशन के पास आदिवासी कर्मचारी एवं अधिकारी संगठन जबलपुर द्वारा जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आर.एस. सिसोदिया को भावभीनी विदाई दी गई। सिसोदिया जी का भोपाल कृषि विभाग में संयुक्त संचालक के रूप में स्थानांतरण हुआ है, जिसके उपलक्ष्य में यह समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में के.एस. नेताम (संयुक्त कृषि संचालक, जबलपुर), आर.के. ठाकुर (संयुक्त आयुक्त), गुलाब मार्को (कृषि विभाग), और आकाश बट्टी (जिला अध्यक्ष, जबलपुर) समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही प्रदीप चौधरी (महामंत्री, अकास), राजेंद्र टेकाम (संभागीय अध्यक्ष), और एफपीओ गौरीशंकर धुर्वे ने भी भाग लिया। समारोह में सिसोदिया जी को गमछा, हल्दी-चावल, साल, और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। गांधी जयंती पर रैली गांधी जयंती के अवसर पर, आदिवासी कर्मचारी एवं अधिकारी संघ ने NPS और UPS के विरोध में जबलपुर के गोल बाजार से घंटाघर तक एक रैली का आयोजन किया। इस पदयात्रा का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार बट्टी ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
"द टॉपलाइन" हिंदी न्यूज़ पोर्टल, "THE TOPLINE" watch live coverage, Latest News, Braking News in Hindi of Madhya Pradesh and India, World News, Lifestyle ,Education , Health, Business News

THE TOPLINE
NEWS PORTAL