धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि बढ़ी, अब 14 अक्टूबर तक

द टॉपलाइन – नरसिंहपुर, 04 अक्टूबर 2024 – मघ्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि अब 14 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 4 अक्टूबर थी, जिसे किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बढ़ाया गया है। गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले। किसानों से अपील की गई है कि वे इस बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठाएं और समय पर अपना पंजीयन पूरा कर लें।
पंजीयन की प्रक्रिया इस बार किसानों को मोबाइल से घर बैठे पंजीयन करने की सुविधा दी गई है। जिन किसानों के मोबाइल नंबर पंजीकृत हैं, उन्हें एसएमएस के जरिए सूचित किया जा रहा है। इसके अलावा, गांवों में डोंडी पिटवाकर, ग्राम पंचायतों के सूचना पटल, मंडी स्तर पर बैनर लगाकर पंजीयन की जानकारी दी जा रही है।
किसान सहकारी समितियों, विपणन संस्थाओं के पंजीयन केंद्रों और एम.पी. किसान एप के माध्यम से भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।
गोविंद सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पंजीयन की सभी प्रक्रियाएं समय सीमा में पूर्ण कराई जाएं ताकि किसी भी किसान को कोई परेशानी न हो।
"द टॉपलाइन" हिंदी न्यूज़ पोर्टल, "THE TOPLINE" watch live coverage, Latest News, Braking News in Hindi of Madhya Pradesh and India, World News, Lifestyle ,Education , Health, Business News

THE TOPLINE
NEWS PORTAL