NSS राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष का शिविर समापन

श्रीनगर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विशेष शिविर के समापन में विधायक ने बांटे पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र-nss camp

श्रीनगर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विशेष शिविर के समापन में विधायक ने बांटे पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र

संतोष दुबे : राष्ट्रीय सेवा योजना अर्थात राष्ट्र की सेवा और आप बहुत बड़े ही सौभाग्यशाली हैं - nss camp

 THE TOPLINE – NARSINGHPUR  – सौ. आयोजक-  गोटेगांव समीपवर्ती ग्राम  श्रीनगर  महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम नगवारा में आयोजित किया गया। शिविर आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजन रानी दुर्गावती  विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. एस. आर. मेहरा के निर्देशन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दिलीप पाठक के निर्देशन में ग्राम नगवारा के माध्यमिक शाला में आयिजित किया गया शिविर समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश सारस्वत अतिथि के रूप में संतोष दुबे सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष गोटेगांव, इंजी.  देवदत्त पचौरी सरपंच संघ अध्यक्ष , प्रहलाद पटेल सरपंच संघ महामंत्री , रूप सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी नेगुआ , खुमान सिंह पटेल सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत नागवारा,अभिषेक पटेल मंडल अध्यक्ष, अनूप उपाध्याय, राजेश राजपूत,अरविंद ठाकुर प्रधान पाठक माध्यमिक शाला नगवारा समापन समारोह की अध्यक्षता रासेयो जिला संगठन  डॉ. दिलीप पाठक के द्वारा की गई अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद  एवं ब्रम्हलीन दो पीठाधीश्वर स्वामी  स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल किया गया। तत्पश्चात NSS स्वयं सेवक  हिमांशु दहायत एवं प्रियंका विश्वकर्मा के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया एवं  महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी अंकिता नामदेव के द्वारा स्वागत उद्बोधन किया  शिविर संचालक राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशीष कुमार ठाकुर के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का प्रतिवेदन अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया । 

NSS स्वयं सेवक अपने कार्यों से समाज में जन जागृति लाते हैं : इंजी. देवदत्त पचौरी

उद्बोधन श्रृंखला में सर्वप्रथम इंजी. देव दत्त पचोरी ने कहा  कि एक  NSS राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक द्वारा  साल भर विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों के माध्यम से  समाज में जन जागृति लाते हैं । संतोष दुबे ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को  बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना अर्थात राष्ट्र की सेवा और आप बहुत बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि आपको ऐसा मौका मिला ऐसे ही देश हित और समाज हित में कार्य को करते हुए आगे बढ़ते जाइए । 

अध्यक्षीय उद्बोधन में रासेयो जिला संगठक डॉ दिलीप पाठक ने NSS राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार की ओर से  विधायक एवं अतिथियों का धन्यवाद किया  है कि उन्होंने अपना समय अमूल्य समय हमारे स्वयंसेवकों को दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक दिन रात समाज सेवा की गतिविधियों में लगे रहते हैं एवं जन जागरूकता के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं । सात दिवसीय शिविर में  सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक अमित ठाकुर, सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका चांदनी कुशवाहा भोजन व्यवस्था संजना विश्वकर्मा, स्टोर कीपर सौरभ तिवारी, सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम रामेति ठाकुर, प्रश्न मंच प्रतियोगिता प्रथम स्थान कीर्ति यादव,सभी स्वयं सेवकों अतिथियों के द्वारा  प्रमाण पत्र एवं मैडल सम्मानित किया गया ।

विधायक महेंद्र नागेश ने कबड्डी मेट उपलब्ध कराने कि घोषणा : nss camp

गोटेगांव विधानसभा के विधायक महेंद्र नागेश ने अपने उद्बोधन में कहां की NSS राष्ट्रीय सेवा योजना के  विशेष शिविर में आपने जो सीखा है उसे अपने जीवन में  उतारेंगे तो आपके व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ आप समाज में भी बदलाव ला पाएंगे।  हमारे बेटे या बेटी ने कैंप के सात दिन बर्बाद नहीं किया उन्हें आपने आप पर गर्व होना चाहिए साथ ही विधायक महेंद्र नागेश ने अपने उद्ध्बोधन में  कहा की आपके महाविद्यालय को कबड्डी मेट उपलब्ध कराने कि मंच से घोषणा कि एवं कहा की  खेलों  के माध्यम से युवा अपना शारीरिक  विकास कर सकता है ।

गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश

शिविर समापन कार्यक्रम का आभार  शिविर संचालक  डॉ आशीष ठाकुर ने किया समापन समारोह में श्रीनगर  महाविद्यालय स्टाफ एवं  NSS सीनियर स्वयंसेवकों क में भूपेंद्र परिहार, अभिषेक साहू, रोहित यादव,अभय मेहरा, अंबिका नामदेव,श्रुति खरे, दलनायक रोहित ठाकुर दलनायिका प्रियंका विश्वकर्मा स्थानीय सहयोगियों में शिवकुमार मुड़िया,राजकुमार मुड़िया, दुर्गेश यादव, अमन पाल एवं बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रही

गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *