ग्राम मुंगली में नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा धूमधाम से निकाली गई मां जगत जननी की शोभायात्रा, विसर्जन समारोह संपन्न

गांव की गलियों में भव्य शोभायात्रा, देवी जागरण में ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी, वानगंगा नदी में प्रतिमा विसर्जन

Topline Gotegaon (संदीप कुमार):- ग्राम मुंगली में नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा बड़े धूमधाम से माता रानी की शोभायात्रा निकाली गई और प्रतिमा का विसर्जन किया गया। यह आयोजन गोटेगांव की पवन जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम मुंगली में हुआ। शोभायात्रा ग्राम मुंगली से परसवाड़ा के लिए रवाना हुई, जहां मां जगत जननी का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद शोभायात्रा ग्राम मुंगली में वापस आई, जहां से यह गांव की विभिन्न गलियों से होकर बाजार मोहल्ले की ओर बढ़ी।

दशहरे के पावन पर्व पर, मां जगत जननी के दरबार में देवी जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के वरिष्ठ नागरिक कमलेश तिवारी जी, नवीन तिवारी जी, सरपंच निलेश तिवारी, अनुराग तिवारी, समित तिवारी, अंकित शुक्ला, घनश्याम पटेल, भोजराज पटेल, नीरज राय, हेमराज पटेल समेत समस्त ग्रामवासी शामिल हुए।

अगली सुबह, मां जगत जननी की शोभायात्रा वानगंगा नदी की ओर प्रस्थान की, जहां मां की आरती के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस विसर्जन में भी ग्रामवासी बड़े उत्साह से शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top