National service Scheme राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई साईंखेड़ा ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

शासकीय महाविद्यालय साईंखेड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस world health day 2024 National service Scheme

THE TOPLINE National Service Scheme World Health Day

THE TOPLINE – नरसिंहपुर/  राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नरसिंहपुरNarsinghpur शासकीय महाविद्यालय साईंखेड़ा में 6 अप्रैल 2024 को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” मनाया गया। विश्व स्वास्थ्य दिवसworld health day कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता यादव रही कार्यक्रम संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ हर्षित द्विवेदी के निर्देशन में कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। डॉ संगीता यादव जी ने कहा “जैसा रहेगा तन, वैसा रहेगा मन” एवं कैंसर तथा गैस के बारे में विस्तार स्वरूप से छात्र छात्राओं से चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राहुल सोनी ने प्रिजर्वेटिव का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को जागृत किया की वे अपने स्वास्थ का ध्यान रखें। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ हर्षित द्विवेदी एवं आभार श्री बालकिशन जाटव ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुरेंद्र मिर्धा एवं राहुल साहू का सहयोग सराहनी रहा। National service Scheme 

THE TOPLINE National Service Scheme World Health Day

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: