National Pro Kabaddi tournament begins with marathon race, Chaupar

मैराथन दौड़, चौपड़ ,कबड्डी के साथ चार दिवसीय प्रतियोगिता शुरू
सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव एवं मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन गोटेगांव के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कबड्डी, चौपड़ ,मैराथन दौड़ की चार दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में आयोजित उद्घाटन समारोह में सहयोग कीड़ा मंडल गोटेगांव के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री मुलाम सिंह जी पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर देव पूजन, मैदान पूजन एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पूजन उपरांत सहयोग क्रीड़ा मंडल के खेलध्वज का रोहण अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम मैं 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मंचीय कार्यक्रम के पूर्व युवा तरुणाई स्व. मणिनागेंद्र सिंह (मोनू )पटेल के तेल चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित करते हुए उनको याद किया गया।
आयोजन समिति ने किया वरिष्ठजनों का सम्मान
पूर्व राज्य मंत्री म. प्र. शासन जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया), गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश, जिला पंचायत अध्यक्ष उमरिया श्रीमती अनुजा पटेल, पूर्व मंडी अध्यक्ष नरसिंहपुर रविंद्र सिंह पटेल (पटनिया), की उपस्थिति में गोटेगांव नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से पधारे वरिष्ठजनों का अभिनंदन सहयोग क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष बद्री भाई चौकसे ,राजेंद्र राय गिट्ठल (आयोजन समिति अध्यक्ष) एवं युवा आयोजन समिति के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर (पार्षद) पाटन द्वारा किया गया।
मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को खेल से जोड़ने के लिए सहयोग क्रीड़ा मंडल का अपना इतिहास रहा है। मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े कार्यो को पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है जिसमें आप सभी की सहभागिता एवं मार्गदर्शन प्रार्थनीय है।


मैराथन दौड़ के प्रतिभागी पुरस्कृत...
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव से प्रारंभ की गई 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग ,बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री मुलाम सिंह जी पटेल, क्षेत्रीय विधायक महेंद्र नागेश एवं जिला पंचायत उमरिया की अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल द्वारा सम्मानित किया गया।
पुरुष वर्ग में जिगर यादव नरसिंहपुर प्रथम, पुष्पेंद्र परसवाल गोटेगांव द्वितीय एवं शाहरुख खान नरसिंहपुर तृतीय स्थान पर रहे इसी प्रकार बालिका वर्ग में कुमारी प्रीति यादव नरसिंहपुर प्रथम ,आरती पटेल गोटेगांव द्वितीय एवं कुमारी अंजनी यादव नरसिंहपुर तृतीय स्थान पर रहीं जिनको शील्ड एवं प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया।
बालक वर्ग में प्रिंस दुर्गा मेहरा गोटेगांव प्रथम ,अमन मेहरा गोटेगांव द्वितीय एवं अतुल प्रजापति आमगांव तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किए गए।
कला शास्त्रम हरदा द्वारा मणिनागेंद्र सिंह पटेल को श्रद्धांजलि
रंगोली के माध्यम से चित्रकला के लिए हावर्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में अपना नाम दर्ज कर चुकी कला शास्त्रम हरदा की टीम ने
खेल मैदान परिसर में स्व. मणिनागेंद्र सिंह पटेल की 1300 वर्ग फीट की मुखाकृति बनाकर श्रद्धांजलि दी। टीम के फाउंडर रोहित सोनी के नेतृत्व में युवा कलाकार सुरभि राजपूत, अभिषेक वांके, उदय राजपूत, कल्पना पवार, श्रेया अग्रवाल ,राखी कौशल आदित्य चौबे, प्रशांत साध, प्रशांत उईके, रितु बांके ,यश परिहार, सानू परिहार एवं श्रेयांश ने 48 घंटे में पांच कुंटल रंगोली से यह चित्रकार की।
मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन द्वारा 21000 रुपए प्रोत्साहन राशि देकर इन कलाकारों का सम्मान किया गया।

दिनांक 11 जनवरी दिन गुरुवार को आयोजन के प्रथम दिवस पर मैराथन दौड़, महिला कबड्डी, चौपड़ एवं संभागीय कबड्डी का शुभारंभ पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक महेंद्र नागेश द्वारा किया गया। संभागीय पुरुष कबड्डी का उद्घाटन मैच एस.के.एम.जी. गोटेगांव एवं बरमान के बीच खेला गया।
इनकी रही उपस्थित- चौ. कमल कुमार जैन, नरेंद्र सिंह राजपूत, दिगंबर दास जैन, वीरसेन सोनी, शीलचंद्र जैन, मदन गोपाल सोनी, सुरेश अग्रवाल, बाबूलाल पटेल, डॉ.ओ.पी. भाटी, रविशंकर पाराशर, सिं. राजेश जैन, अनिल जैन (अनुपम), पंडित हरनारायण तिवारी, सीताराम राजपूत ,गिरवर सिंह राजपूत, शिवाजीराव पाटिल ,वसंत उपाध्याय, सतीश खरया ,हाजी कमरुद्दीन खान, हाजी नूर मोहम्मद खान, हाजी अख्तर मिस्त्री, रमेशचंद्र जैन ,देवी प्रसाद छिरा, सी.एल.छिरा, कुबेर सिंह पटेल, लक्ष्मण पटेल, पुरुषोत्तम गिरधोनिया, ओंकार सिंह पटेल, अर्जुन सिंह लोधी, चौधरी सुरेश चंद जैन, राजकुमार जैन, प्रहलाद पटेल (जगदंबा), नेमीचंद जैन, मानक राय, वृंदावन राय, सुरेश पटेल, चौधरी विश्वनाथ सिंह पटेल,
डी.सी. नामदेव ,एड. सुरेंद्र तिवारी, रूप सिंह नागेश, रवि केसरवानी (दादा), वीरन सिंह पटेल ,राजेंद्र राय (एल.एम.बी.), सत्यनारायण मिश्रा ,प्रदीप जैन (मासाब), नंदराम पाठक, सुदर्शन दास बैरागी,
चौधरी अजीत जैन ,राघवेंद्र आर्य, उमाशंकर साहू ,टीकाराम पड़रहा,
संजय जैन ,अशोक जायसवाल, नाहर सिंह पटेल, राजू खरया, एकम सिंह पटेल, निधान सिंह पटेल, कढोरी ठाकुर, प्रकाश जैन, आबिद भाईजान ,चुन्नीलाल पेंटर ,संतोष सोनी, बाबूलाल ठाकुर, मुन्नालाल पटेल, विशाल सिंह जी पटेल चंद्रगुप्त आर्य शिव प्रसाद श्रीपाल शोवरन सिंह पटेल,, तखत सिंह पटेल, धन्नूलाल पांडे, छिदामी लाल पटेल ,सुरेश पटेल, सूरत सिंह पटेल, रूप सिंह ठाकुर, भगवान सिंह पटेल।
आयोजन समिति के द्वारा सभी नागरिकों एवं खेल प्रेमी दशकों से चार दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की गई है।