मैराथन दौड़ को दिखाई गई हरी झंडी, शाम को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन National Kabaddi Championship
Narsinghpur मुकेश राय- गोटेगांव स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिनी स्टेडियम में राष्ट्रीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजन के साथ हुई।
इसके पश्चात खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिनी स्टेडियम से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, रिपटा मार्ग, परमहंसी चौराहा, तहसील कार्यालय मार्केट होते हुए पुनः सराफा बाजार के रास्ते स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई।
25 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस 9 दिवसीय खेल महाकुंभ में “खेलेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया” थीम पर 35 लाख रुपये का इनामी कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में देशभर की राष्ट्रीय स्तर की टीमें भाग ले रही हैं, वहीं कबड्डी, चौपड़ प्रतियोगिता और विशेष प्रदर्शन के लिए भी राष्ट्रीय स्तर की टीमें गोटेगांव पहुंच चुकी हैं।National Kabaddi Championship
इसी अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज शाम 7 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।





