बेजुबान पंक्षियों की प्यास का सहारा नई पहल फाउंडेशन का पक्षी प्याऊ अभियान NAI PAHAL FOUNDATION

जीव जगत की सुरक्षा करना, मानव जीवन का सर्वधर्म कल्याण ही सर्वोपरि कल्याण है - NAI PAHAL FOUNDATION

THE TOPLINE गोटेगांव / प्रतिनिधि । मध्य प्रदेश सोसायटी द्वारा पंजीकृत समाज सेवी संस्था नई पहल फाउंडेशन NAI PAHAL FOUNDATION गोटेगांव के द्वारा नगर गोटेगांव एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेजुबान पंक्षियो के लिए शीतल जल की व्यवस्था की जा रही है जिसमें नगर के वरिष्ट समाजसेवी एवं जन प्रतिनिधियों के साथ समाजसेवी संगठनों एवं उनके सदस्यों का इस नेक एवं पुनीत कार्य में सहयोग देखने को मिल रहा है। बीते दिवस गुरुवार को नई पहल फाउंडेशन के द्वारा ग्राम पंचायत गोटेगांव खेड़ा की सरपंच प्रियंका राहुल खेमरिया के साथ बेजुबान पंछियों के लिए मिट्टी के पात्र लगाए एवं पात्रों में पानी भरा गया npf.org.in

NAI PAHAL FOUNDATION

THE TOPLINE गोटेगांव / प्रतिनिधि । मध्य प्रदेश सोसायटी द्वारा पंजीकृत समाज सेवी संस्था नई पहल फाउंडेशन NAI PAHAL FOUNDATION गोटेगांव के द्वारा नगर गोटेगांव एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेजुबान पंक्षियो के लिए शीतल जल की व्यवस्था की जा रही है जिसमें नगर के वरिष्ट समाजसेवी एवं जन प्रतिनिधियों के साथ समाजसेवी संगठनों एवं उनके सदस्यों का इस नेक एवं पुनीत कार्य में सहयोग देखने को मिल रहा है। बीते दिवस गुरुवार को नई पहल फाउंडेशन के द्वारा ग्राम पंचायत गोटेगांव खेड़ा की सरपंच प्रियंका राहुल खेमरिया के साथ बेजुबान पंछियों के लिए मिट्टी के पात्र लगाए एवं पात्रों में पानी भरा गया।npf.org.in

NAI PAHAL FOUNDATION npf.org.in बेजुबान पंक्षियों की प्यास का सहारा नई पहल फाउंडेशन का पक्षी प्याऊ अभियान

नई पहल फाउंडेशन- जीव जगत की सेवा एवं सुरक्षा करना मानव जीवन का सर्वधर्म कल्याण ही सर्वोपरि कल्याण है इसी संकल्प उद्देश्य NAI PAHAL FOUNDATION

नई पहल फाउंडेशन के इस अभियान को सोसल मीडिया पर भी लोग खूब सराहना कर रहे हैं एवं नई पहल फाउंडेशन के कार्य एवं  निवेदन  से प्रेरित होकर  अपने घरों में एवं आसपास के पेड़ों में पंक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे लगा कर पर्यावरण से जुड़े जीवों का संरक्षण कर रहे हैं एवं पुण्य का कार्य कर रहे हैं। NAI PAHAL FOUNDATION npf.org.in

नई पहल फाउंडेशन के इस अभियान को सोसल मीडिया पर भी लोग खूब सराहना कर रहे हैं NAI PAHAL FOUNDATION npf.org.in

सरपंच प्रियंका राहुल खेमरिया ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि सामाजिक संगठन नई पहल फाउंडेशन NAI PAHAL FOUNDATION के द्वारा चलाए जा रहे इस नेक अभियान बेजुबान पंछियों के लिए शीतल जल हेतु सकोरे लगाने में आज कार्यक्रम में सामिल हुई। इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष बृहद रूप में चलाना चाहिए क्योंकि इस भीषण गर्मी में जहां पर तापमान 41 डिग्री पहुंच गया है। ऐसे में इस नेक पहल से पर्यावरण के संतुलन में पक्षियों के संरक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है। NAI PAHAL FOUNDATION npf.org.in

NAI PAHAL FOUNDATION npf.org.in

NAI PAHAL FOUNDATION नई पहल फाउंडेशन सचिव ने अपने विचार रखते हुए कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा है यह तो सभी ने सुना है लेकिन जीव जगत की सेवा एवं सुरक्षा करना मानव जीवन का सर्वधर्म कल्याण ही सर्वोपरि कल्याण है इसी संकल्प उद्देश्य हमारा संगठन(संस्था) कार्य कर रही है।

पक्षियों के लिए सकोरे लगाने हेतु कार्यक्रम में नई पहल फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य ग्रामपंचायत गोटेगांव खेड़ा की सरपंच एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। npf.org.in

शीतल जल हेतु सकोरे
बेजुबान पंछियों के लिए शीतल जल हेतु सकोरे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: