MP Election Commission: Amarwara Assembly अमरवाड़ा विधानसभा 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को काउंटिंग

अमरवाड़ा विधानसभा 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को काउंटिंग.MP Election Commission: Amarwara Assembly

THE TOPLINE/छिंदवाडा । चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. यहां 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को काउंटिंग होगी. कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद अमरवाड़ा सीट खाली हुई थी. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद दोनों नेता 18 जून तक अपने वर्तमान पदों से इस्तीफा देंगे. शिवराज सिंह बुधनी से विधायक हैं और सिंधिया राज्यसभा सदस्य हैं. नियमानुसार कोई नेता सांसद या विधायक एक ही पद पर रह सकता है. रिजल्ट के 14 दिन में इस्तीफा देना होता है. हालांकि इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा बाद में की जाएगी MP Election Commission: Amarwara Assembly

कमलेश शाह. BJP v-s Congress. MP Election Commission Amarwara Assembly
कमलेश शाह. BJP v-s Congress. MP Election Commission Amarwara Assembly

तारीख का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हुई.MP Election Commission: Amarwara Assembly

मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने सोमवार को देशभर की कुल 13 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव की तारीख का ऐलान किया। इसमें अमरवाड़ा भी शामिल हैं. तारीख का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता केवल अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में ही लागू रहेगी. छिंदवाड़ा की बाकी विधानसभाओं में पर आचार संहिता का असर नहीं रहेगा.MP Election Commission: Amarwara Assembly

MP Election Commission: Amarwara Assembly

शाह पर ही दांव खेल सकती है बीजेपी.MP Election Commission: Amarwara Assembly

लोकसभा चुनाव के बीच कमलेश शाह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने 29 मार्च को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था. जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी. माना जा रहा है कि अमरवाड़ा सीट से बीजेपी शाह पर ही दांव खेल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस नए चेहरे को मैदान में उतार सकती है.MP Election Commission: Amarwara Assembly

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top