गोटेगांव में विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन kavi sammelan

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिनी स्टेडियम बनेगा साहित्य का मंच kavi sammelan

kavi sammelan

गोटेगांव |
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के पावन अवसर पर तथा राष्ट्रीय कबड्डी खेल महोत्सव के 42वें सोपान के अंतर्गत गोटेगांव में एक भव्य विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को सायं 07 बजे से आयोजित होगा।

देशभर के ख्यातिलब्ध कवि करेंगे काव्य पाठ

इस विराट कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए सुप्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे। kavi sammelan
आमंत्रित कविगण इस प्रकार हैं—

  • श्री गुरु सक्सेना ‘सांड नरसिंहपुरिया’ (नरसिंहपुर)

  • श्री राजसागरी बुंदेली ‘हास्य ’ (जबलपुर)

  • श्री धर्मेंद्र सोलंकी (गीतकार, भोपाल)

  • संगीता सरल (गीत-ग़ज़ल, भोपाल)

  • मनोज चौहान (वीर रस, आगरा)

  • रोहित (हास्य रस, इंदौर)

  • श्री सुनील पटेल (हास्य कवि, कठौतिया)मंच

  • संचालन: वीरेंद्र विद्रोही (ललितपुर)

विराट कवि सम्मेलन का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस मिनी स्टेडियम, गोटेगांव (जिला नरसिंहपुर) में किया जाएगा। यह आयोजन खेल के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और साहित्य के माध्यम से राष्ट्र चेतना को सशक्त करने की भावना को समर्पित है, जो क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है। कवि सम्मेलन के साथ ही राष्ट्रीय कबड्डी खेल महोत्सव 2025 का भी शुभारंभ किया जाएगा। यह महोत्सव 25 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा, जिसमें ₹35 लाख का इनामी कबड्डी टूर्नामेंट रखा गया है।kavi sammelan
इस आयोजन की थीम है — “खेलेगा इंडिया – जीतेगा इंडिया”

आयोजन में सहयोग

इस संपूर्ण आयोजन का संचालन एवं सहयोग क्रीड़ा मंडल श्रीधाम , गोटेगांव (जिला नरसिंहपुर) द्वारा किया जा रहा है।


क्षेत्रवासियों से उपस्थिति की अपील

आयोजकों द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों, साहित्य प्रेमियों एवं खेल प्रेमियों से इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।

"द टॉपलाइन" हिंदी न्यूज़ पोर्टल, "THE TOPLINE" watch live coverage, Latest News, Braking News in Hindi of Madhya Pradesh and India, World News, Lifestyle ,Education , Health, Business News
THE TOPLINE LOGO
THE TOPLINE
NEWS PORTAL

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: