गुंदरई सब स्टेशन में बिजली सुधार कार्य के दौरान लापरवाही चरम पर Gundrai Electric Sub Station

नंगे हाथों से तारों पर काम — न दस्ताने, न हेलमेट, न सुरक्षा के मानक; कटौती परमिट के बावजूद बड़ा हादसा कभी भी संभव Gundrai Electric Sub Station

Thetopline Gotegaon/ गुंदरई सब स्टेशन में पदस्थ विद्युत कर्मी द्वारा बिना किसी सुरक्षा उपकरण के बिजली लाइन पर कार्य करने का मामला सामने आया है।Gundrai Electric Sub Station  प्रत्यक्षदर्शियों और तस्वीरों के अनुसार कर्मचारी नंगे हाथों से सीधे तारों पर सुधार कार्य कर रहा है। न उसके हाथों में दस्ताने दिखाई दे रहे हैं और न ही सिर पर हेलमेट, जबकि बिजली कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य होता है।

तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि विद्युत कर्मी सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर जोखिमपूर्ण तरीके से बिजली का कार्य कर रहा है। बताया जा रहा है कि बिजली कटौती का परमिट लेने के बाद लाइन पर काम किया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा नियमों की अनदेखी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि किसी भी क्षण विद्युत सप्लाई बहाल हो गई तो बड़ा हादसा होने की पूरी आशंका बनी रहती है। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि दुर्घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन उठाएगा — कर्मचारी, विभाग या संबंधित अधिकारी? यह मामला विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

Gundrai Electric Sub Station work

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: