ग्राम पंचायत मुरदई की घोर लापरवाही:Gram Panchayat Murdai

महीनों से नालियों की सफाई नहीं, ग्रामीण परेशान:ग्राम पंचायत मुरदई Gram Panchayat Murdai

Gram Panchayat Murdai
Gram Panchayat Murdai

ग्राम पड़रिया के तीनों वार्डों की नालियां बदहाल:Gram Panchayat Murdai

द टॉपलाइन – 13 अक्टूबर 2024  नरसिंहपुर(संदीप कुमार )- गोटेगांव जिला नरसिंहपुर के ग्राम पंचायत मुरदई के ग्राम पड़रिया में महीनों से नालियों की सफाई न होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार सरपंच और पंचायत के अधिकारियों को इस समस्या की सूचना दी, लेकिन सफाई कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई गई। जीआरएस (ग्राम रोजगार सहायक) प्रतिदिन अपने घर के सामने से गुजरते हैं, लेकिन गंदगी की अनदेखी कर रहे हैं। सरपंच को बार-बार पंचों और ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सरपंच प्रतिनिधि की “आजकल-आजकल” कहने की नीति से महीने बीत गए, लेकिन सफाई का कार्य शुरू नहीं हुआ।Gram Panchayat Murdai

ग्रामीणों में रोष: बीमारियों का खतरा बढ़ा:Gram Panchayat Murdai

ग्राम निवासी डेलन सिंह ठाकुर और रोशनी ठाकुर ने बताया कि गंदगी के कारण न केवल जीवन यापन मुश्किल हो गया है, बल्कि बीमारियों का भी डर बढ़ गया है। पंचायत से निरंतर शिकायतें करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल रहा है। मजबूरी में ग्रामीणों को ऐसे हालात में जीना पड़ रहा है।

Gram Panchayat Murdai

जीआरएस का पल्ला झाड़ना: "सरपंच की जिम्मेदारी":Gram Panchayat Murdai

ग्राम रोजगार सहायक का कहना है, “हम क्या करें? यह सरपंच का काम है।” उन्होंने यह कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि सरपंच को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

नालियों की सफाई का इंतजार, ग्रामीणों की पीड़ा जारी

ग्राम पंचायत मुरदई के ग्राम पड़रिया में नालियों की सफाई को लेकर चल रही लापरवाही के चलते, लोग अब सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर उनकी परेशानियों का अंत कब होगा?

"द टॉपलाइन" हिंदी न्यूज़ पोर्टल, "THE TOPLINE" watch live coverage, Latest News, Braking News in Hindi of Madhya Pradesh and India, World News, Lifestyle ,Education , Health, Business News
THE TOPLINE LOGO
THE TOPLINE
NEWS PORTAL

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: