ग्राम पंचायत गुंदरई अंजना नरेद्र पटेल ने सरपंच पद की ली शपथGram Panchayat

ग्राम पंचायत गुंदरई अंजना नरेद्र पटेल ने सरपंच पद की ली शपथ Gram Panchayat

ग्राम पंचायत गुन्दरई पूर्व सरपंच स्व. विभा पटेल को मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि Gram Panchayat

The Topline गनेश प्रजापति- जिला नरसिंहपुर जनपद पंचायत  गोटेगांव  की ग्राम पंचायत गुंदरई में पूर्व सरपंच विभा पटेल का आकस्मिक निधन हो गया था। इस कारण 5 जनवरी 2024 को उप चुनाव ईवीएम के मध्यम से किए गए थे जिसका परिणाम जनपद पंचायत गोटेगांव में 9 जनवरी को परिणाम घोषित किया गया। अंजना नरेद्र पटेल न चुनाव विजय हुए परिणाम घोषित होने पर जनपद पंचायत द्वारा सरपंच का प्रमाणपत्र प्राप्त किया ।

प्रमाणपत्र प्राप्त करते अंजना नरेद्र सिंह पटेल पट्टीदार
प्रमाणपत्र प्राप्त करते अंजना नरेद्र सिंह पटेल पट्टीदार - जनपद पंचायत गोटेगांव

सरपंच शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ग्रामीणों का तिलक फूलमाला से किया गया स्वागत

आज ग्राम पंचायत गुंदरई परिसर में नवनिर्वाचित सरपंच अंजना नरेद्र पटेल को ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी श्री रामसिंह राजपूत (बाबू जी) ने उपसरपंच एवं पंच ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक सचिव की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कराई। Gram Panchayat

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पं. रामसेवक तिवारी,पं. दीपनारायण तिवारी,पं. संतोष तिवारी,लीलाधर पटेल,गोविंद पटेल,चुन्नीलाल विश्वकर्मा, विशाल सिंह राजपूत, बेनी सिंह पटेल,देवी सिंह पटेल, मिट्ठू लाल उपसरपंच,रामकुमार विश्वकर्मा, तरवर सिंह पटेल,दवेंद्र सिंह पटेल, महेंद्र पटेल पट्टीदार,मोहन सिंह पटेल,लक्ष्मी नारायण पटेल,रामसिंह पटेल,रामवती बाई ठाकुर पंच,लक्ष्मी बाई मेहरा पंच,वंदना  बाई पटेल पंच,ओमवती पटेल पंच,रघुनाथ मेहरा पंच,जितेंद्र ठाकुर पंच एवं पट्टीदार परिवार आदि के साथ  साथ ग्राम वासियों की भरी संख्या में उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top