शासकीय महाविद्यालय साईंखेड़ा में पर्यावरण दिवस World Environment Day एवं जल संरक्षण पखवाड़ा मनाया गया

Government College Saikheda World Environment Day

टॉप लाइन / प्रतिनिधि – 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस World Environment Day एवं जल संरक्षण पखवाड़ा मनाया गया। इस शुअवसर पर शासकीय महाविद्यालय साईंखेड़ा की प्रभारी प्राचार्य डॉ संगीता यादव की अध्यक्षता में परिचर्चा का आयोजन किया गया। डॉ यादव ने कहा कि वृक्षों को लगाकर उनकी रक्षा भी करना चाहिए, श्री मनमोहन जी ने वृक्षों की कटाई पर रोक लगने के लिए कानून बनाने पर जोर दिया, श्री बालकिशन जाटव जी ने जल संरक्षण पर जोड़ दिया। इन दोनों कार्यक्रमों के संयोजक रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ हर्षित द्विवेदी ने विश्व पर्यावरण के अवसर पर सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाई साथ ही जल संरक्षण के लिए आवाहन भी किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ हर्षित द्विवेदी एवं आभार श्री बालकिशन जाटव ने किया इस कार्यक्रम में डॉ बी एन मिश्रा, डॉ धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, श्री राहुल साहू, श्री सुरेंद्र मिर्धा, श्री बृजेश, श्री ओम प्रकाश एवं लता की उपस्थिति सराहनी रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: