भक्तों की अपार श्रद्धा: झांकियों और भक्ति गीतों के साथ माता दुर्गा की विदाई, मातृशक्ति और बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा
गोटेगांव, 14 अक्टूबर: भारी बारिश के बावजूद, गोटेगांव में माता दुर्गा के चल समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। जय मां अंबे दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां भक्तों ने अपनी अपार श्रद्धा के साथ माता को विदाई दी। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और विभिन्न झांकियों के माध्यम से उत्सव को और भी भव्य बनाया गया।
समारोह के दौरान भक्तों ने भक्ति गीतों के साथ माता की शोभायात्रा निकाली, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। मातृशक्ति का जोश और बच्चों की उमंग ने चल समारोह को विशेष बना दिया।
समारोह के अंत में माता दुर्गा की मूर्ति का नम आंखों से विदाई और विसर्जन किया गया। श्रद्धालु इस विदाई के समय भावुक नजर आए। समिति के सदस्यों ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बना रहा, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।