पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल ना मिलने से जनता में आक्रोश, मध्यप्रदेश के पेट्रोल डीजल टैंकरों के ड्राइवर अनिश्चित कालीन हड़ताल में गए

एमपी के सभी पेट्रोलियम डिपो में नही पहुँच रहे टैंकर ड्राइवर, सिंगरौली, सागर, भिटौनी, रतलाम, सहित सभी डिपो के बाहर ड्राइवर हड़ताल में, सतना सहित प्रदेश के अधिकांश पेट्रोल पंप हुए खाली, कल तक निर्णय न होने से प्रदेश में वाहनों के थम जाएंगे पहिये, सरकार द्वारा लाये गए नए कानून से नाराज होकर तेल टैंकरों के ड्राइवरों ने अनिश्चितत कालीन हड़ताल शुरू की। नए कानून के तहत एक्सीडेंट के बाद भागने वाले ड्राइवर पर 10 साल की सजा के साथ-साथ 7 लाख तक अर्थदंड की सजा का प्रावधान किया गया है

वाहन चालक संघ ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

गोटेगांव स्थानीय वाहन चालक संघ ने भारत सरकार के नये कानून संशोधन मोटर विहिकल एक्ट के भारतीय न्याय सहिता तहत ड्रायबर संघ ने घोर विरोध जताते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम का एक ज्ञापन तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत को सौपा,चालक संघ ने ज्ञापन में उल्लेखित करते हुए बताया कि हम समस्त वाहन चालक तहसील गोटेगाव के वाहन चालक है,भारत सरकार द्वारा जो नये वाहन उतावले पन कानून के तहत द्वारा एवं लापरवाह एवं दुर्घटना कार्य से 10 साल की सजा एव जुर्माना भारी किया गया है,उसका हम समस्त वाहन चालक घोर विरोध करते है दुर्घटना होने की स्थिति में हम समस्त वाहन चालको की रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जावेगा क्योंकि दुर्घटना या परेशनी जानबूझकर नहीं होती और यदि अचानक घटना घट जाती है,तो समस्त वाहन चालको को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे है,जिसका खामियाजा हम समस्त वाहन चालको को भुगतना पड़ेगाअत:महोदयजी ऐसी स्थिति में हम सब वाहन चालक वाहन नही चला पाएंगे इस कारण हम वाहन चालक यूनियन इसका हम घोर विरोध करते है,ज्ञापन सौंपने के अवसर पर संरक्षक नरेश मेहरा अध्यक्ष रंजीत बझैया अस्सू राय विजय दोहैया राहुल खरे निर्मल चौधरी सहित समस्त वाहन चालक उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: