
The Topline नरसिंहपुर- आज से नरसिंहपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन जिला मुख्यालय नरसिंहपुर के पास नवल गांव में हुआ कथा के पहले सुबह कलश यात्रा सदर मडिया नरसिंहपुर से सिंहपुर तक निकाली गयी इस दौरान महिलाओं के गहने चोरी हो गये , कलश यात्रा में शामिल होने वाली कई महिलाओं के लाखों के गहने चोरी हो गए मामले में 16 महिलाओं ने गहने चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई, जानकारी के अनुसार कलश यात्रा में शामिल करीब 16 महिलाओं की चेन, हजारों की कीमत के मंगलसूत्र सोने के गहने चोरी हो गये घटना के बाद महिलायें मंदिर में ही रोती रही और उसके बाद स्थानीय शिकायत दर्ज कराई गई l भीड़ में गहने चोरी की पीड़िता करेली निवासी सरिता ने बताया कि वह कलश यात्रा में शामिल होने के लिए नरसिंहपुर पहुंची थी, इसी तरह जबलपुर से अनीता मेहरा ने बताया कि कलश यात्रा के दौरान किसी महिला ने पीछे से उसका मंगलसूत्र खींच लिया, पीड़ित महिलाओं में सोनम सोनी, प्रीति राजपूत गाडरवारा, सुलेखा जैन तलवाड़ा राजस्थान अर्चना, हरि बाई अहिरवार, लक्ष्मी, विनीता साहू, नेहा पटेल,रेखा पाटकर,इमरती लोधी, आदि ने गहने चोरी की शिकायत दर्ज करायी है l
16 महिलाओं ने गहने चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई
मामले में कोतवाली थाने के एसआई मुस्ताक खान ने बताया कि घटना क्रम में अब तक 16 महिलायें शिकायत लेकर आ चुकी हैं लगभग तीन लाख के गहने चोरी हुए हैं मामले की जांच की जा रही है l