संत गाडगे महाराज जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन Sant Gadge Maharaj

sant gadge ji maharaj

संत गाडगे महाराज जी Sant Gadge Maharaj की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि और सामाजिक विचार-विमर्श का आयोजन

नरसिंहपुर: जिला नरसिंहपुर के बायपास स्थित मारुति सुजुकी शोरूम के पास सिद्ध कुटी में संत शिरोमणि, समाज सुधारक, और स्वच्छता के जनक गाडगे महाराज जी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गाडगे महाराज जी Sant Gadge Maharaj की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और पूजन-अर्चन से हुआ। इसके पश्चात विभिन्न सामाजिक गतिविधियों पर विचार-विमर्श का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष श्री कुंवरमन रजक जी ने उपस्थित जनों को गाडगे महाराज जी के आदर्शों पर चलने और उनके बताए मार्ग को अपनाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में सूजी के हलवे का भोग अर्पित कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर ABDM जिला अध्यक्ष श्री कुंवरमन रजक, प्रदेश महामंत्री श्री अजय रजक, संभाग कार्यकारी अध्यक्ष श्री पूरन रजक, युवा जिला अध्यक्ष श्री रामगोपाल मालवीय, और अन्य सम्माननीय पदाधिकारी व सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में मातृशक्ति की भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

संत गाडगे महाराज जी की पुण्यतिथि पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल उनके विचारों और उनके सामाजिक सुधार कार्यों को याद करने का अवसर है, बल्कि समाज को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा भी देता है।इस आयोजन में पुष्प अर्पण, पूजन-अर्चन, और भोग के साथ-साथ विचार-विमर्श का जो मंच तैयार किया गया, वह सराहनीय है। विशेष रूप से जिला अध्यक्ष महोदय का समाज को संत गाडगे महाराज जी Sant Gadge Maharaj के बताए मार्ग पर चलने का संदेश देना इस कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायक बनाता है।

सभी सम्माननीय व्यक्तियों और मातृशक्ति की उपस्थिति ने इस आयोजन को भव्य और महत्वपूर्ण बनाया। यह आयोजन समाज में सामूहिकता और एकता की भावना को मजबूत करने का कार्य करता है। ऐसे कार्यक्रमों की सफलता से स्पष्ट होता है कि संत गाडगे महाराज जी का योगदान आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

समारोह का समापन समाज में एकता और समर्पण की भावना के साथ किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: