मध्यप्रदेश में महिलाओं, आदिवासियों और किसानों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जिला युवक कांग्रेस ने जताया विरोध ।
द टॉप लाइन – 6 अक्तूबर 2024 करेली(राजेंद्र श्रीवास्तव) – मध्यप्रदेश में महिलाओं और बेटियों के साथ हो रही भीषण घटनाएं और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आज युवक कांग्रेस ने करेली के बारमान चौराहे पर मशाल जलाकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेशभर में बढ़ रहे शोषण और अपराध के मामलों से नाराज युवा नेताओं ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में की गई, जिसमें प्रमुख रूप से मनीष कोरव, राहुल ठाकुर, रोहित पटेल समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और युवा मौजूद थे। उनका आरोप है कि सरकार न सिर्फ कानून व्यवस्था को संभालने में असमर्थ है, बल्कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने में भी विफल रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवक कांग्रेस के निर्देश पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर आदिवासियों और किसानों के अधिकारों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इन ज्वलंत मुद्दों के चलते प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है और जनता का भरोसा सरकार से उठ रहा है। युवक कांग्रेस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर इन मुद्दों पर जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो प्रदेश भर में और बड़े विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
"द टॉपलाइन" हिंदी न्यूज़ पोर्टल, "THE TOPLINE" watch live coverage, Latest News, Braking News in Hindi of Madhya Pradesh and India, World News, Lifestyle ,Education , Health, Business News
THE TOPLINE
NEWS PORTAL





