रक्तदान एवं एड्स जागरूकता के लिए श्रीनगर महाविद्यालय में कार्यशाला एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

18 छात्र- छात्राओं में 11 छात्राओं के द्वारा रक्तदान किया "नारी शक्ति ने सबसे ज्यादा किया रक्तदान"

रोहित यादव गोटेगांव-   श्री जगतगुरु शंकराचार्य कला वाणिज्य एवं विज्ञान शिक्षण महाविद्यालय श्रीनगर में  राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक एवं महाविद्यालय के मुखिया डॉ.दिलीप पाठक की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर एवं एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ l कार्यशाला का संयोजन रेड रिबन प्रभारी  एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष ठाकुर के कुशल संयोजन में हुई, कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर एनके महलवार (बीएमओ गोटेगांव) स्वास्थ्य विभाग एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला एड्स नियंत्रण समिति नरसिंहपुर नोडल पर्सन प्रशांत सोनी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में  नीरज पाटकर डाटा मैनेजर, जिला एड्स नियंत्रण समिति यासीन खान लैब टेक्नीशियन ब्लड बैंक नरसिंहपुर, महाविद्यालय के खेल अधिकारी प्रो. कमल पटेल उपस्थित रहे l कार्यशाला में सर्वप्रथम ब्रह्मलीन दो पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज एवं शारदाद्वारका पीठाधीश्वर  स्वामी सदानंद जी महाराज, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी संजना चौधरी ने एचआईवी के बारे में जानकारी दी कि यह वायरस कैसे हमारी प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट कर देता है। प्रो. अर्चना सोनी ने एड्स जागरूकता पर संपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं से साझा की कैसे यह वाइरस हमारे रक्त के सैनिक प्रोटेक्शन पर हमला कर हमें अपने चंगुल में ले लेता है, तत्पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित गोटेगांव स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. एन के महलवार ने एचआईवी एड्स के प्रमुख चार कारणों  को विस्तार पूर्वक बतायाl l तत्पश्चात जिला एड्स नियंत्रण समिति से प्रशांत सोनी ने छात्र-छात्राओं से परिचर्चा के माध्यम से एचआईवी एड्स जागरूकता पर अपने विचार साझा किये जिसमें महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं ने खुलकर इस विषय पर श्री सोनी से चर्चा की, नीरज पाटकर ने रक्तदान के विषय में व्याप्त भ्रांतियों पर परिचर्चा  के माध्यम से से जानकारी साझा की यासीन खान लैब टेक्नीशियन ने रक्तदान से होने वाले फायदों को बतायाl अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के मुखिया डॉ. दिलीप पाठक ने कहां की रक्तदान और एड्स जागरूकता मानवता के लिए आयोजित कार्यशाला एवं रक्तदान शिविर अपने लक्ष्य के अनुरूप सफल रहा क्योंकि कार्यशाला में एड्स जागरूकता पर चर्चा परिचर्चा होने से कार्यशाला सफल रही और 18 छात्र-छात्राओं  के द्वारा रक्तदान करने से रक्तदान शिविर सफल रहा 18 में से  11 छात्राओं के द्वारा रक्तदान किया गया यह स्त्री साक्षरता और शक्ति का उदाहरण है तत्पश्चात एचआईवी जागरूकता पखवाड़े में पोस्टर प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता मैं सहभागिता कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मंच से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। रक्तदान करने वाले 18 स्वयंसेवकों को नरसिंहपुर ब्लड बैंक के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यशाला का मंच संचालन रेड रिबन प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष ठाकुर के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अंकिता नामदेव के द्वारा किया गया कार्यशाला में समस्त महाविद्यालय स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रिबन के सभी छात्राएं उपस्थित रहे l

1 thought on “रक्तदान एवं एड्स जागरूकता के लिए श्रीनगर महाविद्यालय में कार्यशाला एवं रक्तदान शिविर का आयोजन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: