Birth anniversary of Maharishi Sri Aevind ghosh ji महर्षि श्री अरविन्द जी की जयन्ती पर जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन.

महर्षि श्री अरविन्द जी की जयन्ती पर जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन.Birth anniversary of Maharishi Sri ARVIND GHOSH JI

Birth anniversary of Maharishi Sri Arvind ghosh

THE TOPLINE. NARSINGHPUR मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला नरसिंहपुर के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आध्यात्मिक चिंतक महर्षि श्री अरविन्द जी की जयंती के उपलक्ष्य में 25 अगस्त 2024 की दोपहर 12 बजे पी.जी. कॉलेज नरसिंहपुर में जिलास्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।Birth anniversary of Maharishi Sri Arvind Ghosh ji

Birth anniversary of Maharishi Sri Arvind ghosh

कार्यक्रम में अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति नीलेश काकोड़िया ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता रामकृष्ण मिशन विवेकानंद केंद्र के सन्यासी स्वामी मानदानन्द थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में साध्वी गीतांजली देवी, उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, और सम्माननीय अतिथि प्राध्यापक गणित गणेश कुमार सोनी तथा शारदा आश्रम के स्वामी जी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और महर्षि श्री अरविन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, धेय गीत और धेय मंत्र के साथ किया गया। प्रस्तावना और अतिथियों के स्वागत भाषण जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा ने दिया। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा वर्ष में पांच महापुरुषों की जयंती पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, और इसी क्रम में यह कार्यक्रम पूरे मध्यप्रदेश के 51 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय “हम भारतीय बनें” था। मुख्य अतिथि स्वामी मानदानन्द ने अपने उद्बोधन में कहा कि महर्षि श्री अरविन्द का जीवन और उनके विचार भारत की महान सनातन संस्कृति और राष्ट्रीय विचारों को पोषित और संबलित करते हैं। उनकी क्रांतिकारी भूमिका और आध्यात्मिक चेतना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और मानवता की उच्चतर यात्रा में मील का पत्थर साबित हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्ष ज्योति काकोड़िया ने इस आयोजन को समसामयिक और युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने भगवान बलराम और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए परिषद को साधुवाद दिया।कार्यक्रम में “एक पेड़ माँ के नाम अभियान” में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन गोटेगांव विकासखंड समन्वयक प्रतीक दुबे और आभार चावरपाठा विकासखंड समन्वयक धर्मेन्द्र चौहान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिले भर के गणमान्यजन, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधि, समाज कार्य के छात्र-छात्राएं, और सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।Birth anniversary of Maharishi Sri Arvind Ghosh ji

Birth anniversary of Maharishi Sri Arvind Ghosh ji
Birth anniversary of Maharishi Sri Arvind Ghosh ji
"द टॉपलाइन" हिंदी न्यूज़ पोर्टल, "THE TOPLINE" watch live coverage, Latest News, Braking News in Hindi of Madhya Pradesh and India, World News, Lifestyle ,Education , Health, Business News
THE TOPLINE LOGO
THE TOPLINE
NEWS PORTAL

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top