मकर संक्रांति पर लगने वाले बरमान मेला की प्रारंभिक तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न Barman Mela

नरसिंहपुर नर्मदा तट पर बरमान में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध मेले की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में बरमान रेस्ट हाऊस में बुधवार को सम्पन्न हुई।बैठक में विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार मेला समिति के सदस्य एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

बरमान मेला में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा- कलेक्टर

बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय पर पुख्ता करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का समय पर निर्वहन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। बैठक में स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव लिये गये। बैठक में बताया गया कि मेले का उदघाटन 12 जनवरी को प्रस्तावित किया गया है।शाम 5 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम भव्य एवं गरिमामयी रूप में किया जाएगा।मेले का समापन 31 जनवरी को होगा।

बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफ़ना ने मेला स्थल पर रास्ता निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।पुल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो।बैठक में तय किया गया कि नर्मदा नदी में नाव में निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्ति नहीं बैठ सकेंगे। नाव में जीवनरक्षक सामग्री जैसे लाइफ जैकेट, टार्च,रस्सी आदि उपलब्ध रहेंगे। स्थानीय गोताखोरों को रिफ्लेक्टेड लाइफ जैकेट प्रदान किये जायेंगे।

मेला में पॉलीथिन का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा

बैठक में निर्देश दिये गये कि मेला में अस्थाई शौचालय, विद्युत और पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। महाआरती के लिए बेहतरीन मंच निर्मित किया जाये, गरिमामयी तरीके से महाआरती का आयोजन होगा। मेला स्थल पर पॉलीथिन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इसके विकल्प के रूप में कागज एवं कपड़े के थैलों का उपयोग किया जायेगा, इसमें स्वसहायता समूहों का सहयोग लिया जायेगा। दीदी कैफ़े का संचालन भी मेला परिसर में होगा।मिट्टी, गोबर एवं दोना पत्तल के दियों का उपयोग किया जायेगा।

कलेक्टर ने मेला स्थल पर पार्किंग ,चिकित्सा व्यवस्था, आवश्यकतानुसार फायर बिग्रेड, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे, जनरेटर, शौचालय, मेला ले- आउट, घाटों की साफ- सफाई, मंदिरों की पुताई, मोटरबोट, तैराक आदि से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मेला स्थल पर स्वच्छता रखने पर बल दिया। मेला के पूर्व नालियों की साफ- सफाई पंचायत द्वारा कराई जायेगी।

मेला स्थल पर होगी अलाव की पर्याप्त व्यवस्था

कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि ठंड के समय मेला स्थल पर जगह- जगह अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नर्मदा के दोनों तटों पर होगी। बरमान में घाटों पर महिलाओं के टायलेट्स एवं चैजिंग रूम की समुचित व्यवस्था रहे। बरमान मेला से संबंधित रोडों की मरम्मत, गड्ढों का समतलीकरण, पैंच वर्क एवं बरमान मेला पहुंच मार्ग की साफ- सफाई का कार्य किया जावे। वाहन स्टेंड व पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाये। मेला में जिन अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये, उनके परिचय पत्र बनाये जायें, जिसमें नामजद ड्यूटी लगी होगी।पार्किंग स्थल के लोगों के भी पहचान पत्र बनाये जाये।वाहनों के लिए जो निर्धारित शुल्क है वही लिया जाये।

कलेक्टर ने स्वच्छ पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध करवाने के लिए कहा। सतधारा घाट पर निर्मित पुराने पुल से आवागमन हेतु उपयुक्तता का प्रमाण पत्र पीडब्ल्यूडी से लिया जायेगा। मेले में जगह का ले आउट जनवरी माह के प्रथम सप्ताह के भीतर करने के निर्देश मेला समिति सचिव को दिए ताकि दुकानदारों को दुकान का आवंटन समय पर हो जाये। सभी दुकानों में डस्टबिन रखवाना होगी।समिति की बैठक में तय किया गया कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मौत का कुंआ का आयोजन नहीं किया जायेगा।

एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी  team SDRRF

कलेक्टर ने सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि नर्मदा नदी के दोनों तरफ और भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर अस्थाई शौचालय, रनिंग वॉटर व समुचित साफ- सफाई सुनिश्चित की जायेगी। स्वच्छता समिति बरमान साफ- सफाई की निगरानी करेगी। दुकानदार लाउड स्पीकर के प्रयोग के लिए अनुमति लेंगे। होमगार्ड द्वारा तैराकों एवं स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था की जायेगी, उन्हें प्रशिक्षण एवं जैकेट दिये जायेंगे। एसडीआरआफ की टीम भी तैराक दल के साथ तैनात रहेगी। मेला स्थल पर स्नान करने वालों की सुरक्षा के लिए मज़बूत लोहे की जालियां एवं संकेतक लगाये जायेंगे। नर्मदा नदी में गहराई प्रदर्शित करने के लिए लाल रंग की झंडियां एवं फ्लेक्स भी लगाई जायेंगी।

मेला स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। बसों में ओव्हरलोडिंग रोकने के लिए जिला परिवहन अधिकारी आवश्यक प्रबंध करेंगे। साथ ही नेशनल हाईवे सड़क मार्ग पर गन्ने की ट्रॉलियाँ खड़ी नहीं रहें।मेला स्थल पर कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। बरगी बांध से जल छोड़े जाने से पहले सूचना दी जाये। मेला स्थल पर पर्याप्त चिकित्सकों की ड्यूटी आवश्यक औषधियों के साथ लगाई जायेगी। एम्बुलेंस की व्यवस्था मय चिकित्सक के रहें।पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य विभाग का अमला मेला परिसर में मौजूद रहेगा।इस आशय के निर्देश सीएमएचओ को दिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: