बरगी डैम से पानी लीक होने का वीडियो वायरल, प्रशासन अलर्ट

जबलपुर। बरगी डैम से पानी लीक होने का एक वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) सतर्क हो गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना की सूचना पर एनवीडीए अधिकारी डैम पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। हालांकि अफसर इसे रूटीन चेकअप बता रहे हैं।

कलेक्टर बोले – पैनिक की जरूरत नहीं

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्वीकार किया कि डैम से पानी रस रहा है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बरगी नर्मदा नदी पर बना पहला डैम है, जो इस समय 423.05 मीटर तक भर चुका है। इसी दौरान डैम के ब्लॉक नंबर 3/10 में सिपेज (Seepage) की स्थिति सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस हिस्से से सामान्य से ज्यादा रफ्तार से पानी निकल रहा है।

गंभीरता देखते हुए बनी जांच टीम

विभाग की अपर मुख्य सचिव राजेश राजोरा  ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञों की एक टीम रवाना की है। यह टीम मौके पर निरीक्षण कर जल्द रिपोर्ट पेश करेगी।

तकनीकी कारण साफ नहीं

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि डैम के एक हिस्से से पानी का सिपेज हो रहा है, लेकिन इसका तकनीकी कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि जैसे ही जानकारी मिली, शासन को तुरंत सूचित कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: