स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉस बनाए जाने के लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति अनिवार्य – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

mp meस्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉज़ बनाए जाने पर स्कूलों पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉज़ बनाए जाने पर स्कूलों पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही-  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जब से नए सीएम के रूप में कुर्सी संभाली है। तभी से ही फुल एक्शन मूड में दिख रहे हैं। ऐसे में अब एक नया फरमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज जारी किया है। जिसमें आने वाले 25 दिसंबर को छात्रों को उस दिन ‘सांता क्लॉज़’ बनाए जाने पर प्राइवेट स्कूलों पर की जाएगी कार्यवाही। मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों को दिया गया ये आदेश।.

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी उज्जैन के द्वारा भी  समस्त शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्राचार्य/संचालक शासकीय अशासकीय समस्त बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालय के लिए आदेश जारी किया गया है। जिसमें स्पष्ट लिखा गया है कि स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार मनाने के लिए बच्चों को उनके अभिभावक की लिखित अनुमति के बिना उक्त आयोजन में सहभागिता न कराई जाए जिससे  किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति ना हो इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत या विवाद संज्ञान में आने पर उक्त संस्था के विरुद्ध एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था का होगा l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top