₹525.67 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति, अटल जी की जन्म जयंती को समर्पित भवन
द टॉपलाइन न्यूज़ गोटेगांव – भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती के अवसर पर जनपद पंचायत गोटेगांव में अटल सुशासन भवन का विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भवन के निर्माण के लिए ₹525.67 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है।शुक्रवार 26 दिसंबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रहलाद सिंह पटेल, पंचायत, ग्रामीण विकास, व श्रममंत्री (मध्य प्रदेश शासन) के कर कमलो से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
अटल जी के आदर्शों पर आधारित होगा भवन Atal Sushaasan Bhavan l मंत्री श्री पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि अटल सुशासन भवन में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के शासनकाल को याद करते हुए कहा कि जब वे स्वयं मंत्री थे, तब अटल जी के नेतृत्व में देश ने सुशासन की मजबूत नींव रखी। उन्होंने अटल जी के बलिदान, विश्वास, राष्ट्रसेवा और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जालम सिंह पटेल, पूर्व राज्य मंत्री (मध्य प्रदेश शासन) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र नागेश, विधायक गोटेगांव द्वारा की गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से— श्रीमती ज्योतिष निलेश कांकरिया, अध्यक्ष जिला पंचायत नरसिंहपुर श्रीमती पूनम जितेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोटेगांव, श्रीमती आशा राजेश झरिया, जिला पंचायत सदस्य, श्री अभिषेक पटेल, भगवान पटेल रामसनेही पाठक जिला अध्यक्ष भाजपा नरसिंहपुर, श्रीमती अनीता राजेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष जिला पंचायत नरसिंहपुर श्रीमती लक्ष्मीबाई ठाकुर जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती आरती सतीश पटेल अध्यक्ष जनपद पंचायत गोटेगांव, श्रीमती जानकी दादूराम पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गोटेगांव, साथ ही हरीश केशरवानी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोटेगांव की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गोटेगांव क्षेत्र की जनता अटल सुशासन भवन जनपद पंचायत गोटेगांव की भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हो इस कार्यक्रम के साक्षी बनी
सुशासन की दिशा में एक मजबूत कदम
अटल सुशासन भवन का निर्माण जनपद क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आम नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह भवन अटल बिहारी वाजपेई जी के सुशासन के विचारों का जीवंत प्रतीक बनेगा।





