War 2 का पहला गाना रिलीज़ होते ही छा गया इंटरनेट पर, पर 'जय जय शिवशंकर' वाली केमिस्ट्री को मिस कर रहे हैं दर्शक
मुंबई, 7 अगस्त 2025:
बॉलीवुड की बहुचर्चित एक्शन फ्रेंचाइज़ी “वॉर” के सीक्वल “War 2” का पहला गाना “जनाबे अली” हाल ही में रिलीज़ हुआ और सोशल मीडिया पर इसने धूम तो मचाई, लेकिन मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के साथ।गाने में ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक साथ डांस फ्लोर पर थिरकते नज़र आ रहे हैं। फुल एनर्जी, स्टाइलिश मूव्स और हाई-वोल्टेज कैमरा वर्क से भरपूर यह गाना एक विज़ुअल ट्रीट है, लेकिन दर्शकों को कहीं ना कहीं ‘वॉर 1’ के ‘जय जय शिवशंकर’ जैसा इमोशनल और केमिकल कनेक्शन मिसिंग लगा।
War 1 बनाम War 2: तुलना से बच नहीं पाई जनाबे अली
2019 की War फिल्म ने टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की जोड़ी को एक्शन के साथ-साथ डांस फ्लोर पर भी अमर कर दिया था। ‘जय जय शिवशंकर’ का धमाकेदार बीट्स, मस्तीभरी प्रतिद्वंद्विता और रंग-बिरंगे वाइब्स ने इसे एक कल्ट आइकॉन बना दिया था।
अब जब War 2 में ऋतिक के सामने जूनियर एनटीआर जैसा भारी-भरकम नाम है, तो लोगों की उम्मीदें भी कई गुना ज़्यादा थीं। लेकिन ‘जनाबे अली’ में जहां एक ओर ग्रैंड सेट्स और बेहतरीन कोरियोग्राफी है, वहीं कुछ लोगों को भावनात्मक कनेक्शन और मस्ती की कमी महसूस हुई।
सोशल मीडिया रिएक्शन्स:
“JANAAB-E-AALI” visually तो जबरदस्त है, लेकिन दिल को नहीं छू पाया।” — @filmybuff07
“जय जय शिवशंकर की vibe कुछ और ही थी… ये गाना बस शो-ऑफ लगा!” — @BollywoodVibes
“ऋतिक अभी भी unmatched हैं, लेकिन एनटीआर के साथ बॉन्ड उतना strong नहीं लगा।” — @CinemaFanatic
हालांकि कुछ फैंस ने इसे “pan-India डांस बैटल” बताया और इसकी भारी स्क्रीन प्रेजेंस और एनर्जी की तारीफ भी की।
जनाबे अली: क्या-क्या खास है?
सिंगर्स: अरिजीत सिंह और शाशा तिरुपति
कोरियोग्राफर: बॉस्को-सीज़र
डायरेक्टर: अयान मुखर्जी
म्यूज़िक: प्रीतम
स्टाइल: इंडो-फ्यूज़न बीट्स के साथ ट्रेडिशनल टच





