Topline news/ Gotegaon /Deepak Rajak – जबलपुर-नरसिंहपुर स्टेट हाईवे-22 पर स्थित मानेगांव के पास बांनगंगा नदी पर बना पुल आज सुबह 29 जुलाई 2025 को सुबह 7:00 बजे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया है। नदी में अत्यधिक जलस्तर बढ़ने से पुल के ऊपर से पानी बहने लगा, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के अनुसार, बांन गंगा नदी में बाढ़ का पानी अभी थमने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी मार्ग पर आगे लगभग 5 किलोमीटर दूर गोटेगांव की ओर स्थित ऊमर नदी पर कमति इमलिया गांव के बीच बना पुल भी पानी में डूब चुका है। यहां भी तेज बहाव के कारण पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है, जिससे इस हिस्से में भी आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और अनावश्यक रूप से इन क्षेत्रों की ओर यात्रा न करें। राहत एवं बचाव दल सतर्क हैं, लेकिन जब तक बारिश नहीं थमती और जलस्तर कम नहीं होता, तब तक दोनों पुलों पर आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा सकती।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों में इस तरह की स्थिति पहली बार देखने को मिली है, जब दोनों नदियों के पुल एक साथ जलमग्न हो गए हों। लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर स्कूल, कार्यालय और आवश्यक सेवाओं में जाने वाले नागरिकों को।
🔴 प्रशासन अलर्ट पर है, पर स्थिति फिलहाल नियंत्रण से बाहर है।
जनता से संयम और सावधानी बरतने की अपील की गई है।





