उप राष्‍ट्रपति के प्रवास के मद्देनजर 26 मई को डुमना एयरपोर्ट जबलपुर की पांच किलोमीटर की परिधि नो फ्लाईजोन घोषित Dumna Airport Jabalpur

उप राष्‍ट्रपति के प्रवास के मद्देनजर 26 मई को डुमना एयरपोर्ट की पांच किलोमीटर की परिधि नो फ्लाईजोन घोषित

thetopline: जबलपुर- जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी कर महामहिम उप राष्‍ट्रपति के प्रवास के मद्देनजर 26 मई को डुमना विमानतल जबलपुर की पांच किलोमीटर की परिधि को नो फ्लाईजोन घोषित किया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 की धारा 163 के तहत जारी इस आदेश में कहा गया है कि महामहिम उप राष्‍ट्रपति के प्रवास के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से डुमना विमानतल Dumna Airport Jabalpur की पांच किलोमीटर की परिधि में 26 मई को किसी भी तरह से ड्रोन या पैराग्‍लाईडर अथवा हॉट एयर बैलून या अन्‍य फ्लाईंग आब्‍जेक्‍ट को उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी इस प्रतिबंधात्‍मक आदेश में कहा गया है कि इसका उल्‍लंघन होने की स्थिति में दोषी व्‍यक्तियों के विरूद्ध भारतीय न्‍याय संहित 2023 की धारा 223 तथा अन्‍य सभी प्रावधानों के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: