सनातनी नववर्ष पर शंकराचार्य जी देंगे वैश्विक संदेश, होगा सनातनी पंचांग का विमोचन. Release of Sanatani Panchang

द टॉपलाइन न्यूज़ – वाराणसी, 29 मार्च 2025 – सनातनी नववर्ष के पावन अवसर पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज रविवार, 30 मार्च को प्रातः 5 बजे पूरे विश्व के सनातनधर्मियों के लिए विशेष नववर्ष संदेश जारी करेंगे। इस अवसर पर शंकराचार्य जी द्वारा सनातनी पंचांग का विमोचन एवं वार्षिक फलादेश का वाचन भी किया जाएगा।Release of Sanatani Panchang
शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर केदारघाट स्थित शंकराचार्य घाट पर प्रतिदिन आयोजित होने वाले “प्रातर्मंगलम” कार्यक्रम के वार्षिकोत्सव के अंतर्गत विविध आयोजन होंगे। साथ ही ज्योतिर्मठ की वर्षभर की कार्ययोजना पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
"द टॉपलाइन" हिंदी न्यूज़ पोर्टल, "THE TOPLINE" watch live coverage, Latest News, Braking News in Hindi of Madhya Pradesh and India, World News, Lifestyle ,Education , Health, Business News

THE TOPLINE
NEWS PORTAL
इसके अतिरिक्त, गौमाता के संरक्षण एवं उन्हें राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु बनाई गई ‘गौनीति’ का भी खुलासा किया जाएगा। सनातन संस्कृति के संवर्धन के इस पावन आयोजन में श्रद्धालु एवं धर्मानुरागी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।