महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित Women health awareness camp

नई पहल फाउंडेशन के अभियान को समाज का सहयोग

महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित

द टॉपलाइन न्यूज़ गोटेगांव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् नवांकुर संस्था नई पहल फाउंडेशन द्वारा 9 मार्च 2025, रविवार को ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय, गोटेगांव में महिला स्वास्थ्य एवं पीरियड्स जागरूकता विषय पर महिला स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में CMCLDP कक्षाओं के विद्यार्थी सहित कई गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।Women health awareness

सरस्वती पूजन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत माता सरस्वती के पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात नई पहल फाउंडेशन के सचिव गणेश प्रजापति ने महिला स्वास्थ्य अभियान की थीम और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में थाना गोटेगांव की एसआई जयवती कुड़ोपे मुख्य अतिथि रहीं, जबकि जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक प्रतीक दुबे ने अध्यक्षता की।विशिष्ट अतिथियों में कांस्टेबल वंदना मिश्रा, लोक अधिकार केंद्र की समता समन्वयक रेनु कुर्मी और समता सखी जमुना ठाकुर, कल्पना रजक, जीजी पटेल, प्रीति ठाकुर, प्रभा ठाकुर, कल्पना साहू, रजनी पटेल, गीता ठाकुर, सोना विश्वकर्मा, लक्ष्मी दीक्षित शामिल रहीं।

महिला स्वास्थ्य और सुरक्षा पर अतिथियों के विचार

मुख्य अतिथि एसआई जयवती कुड़ोपे ने अपने उद्बोधन में महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा, “महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आज भी समाज में इस विषय पर खुलकर बात नहीं होती, जिससे कई महिलाएं संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार होती हैं। हमें इस सोच को बदलना होगा और महिलाओं को जागरूक बनाना होगा। पुलिस प्रशासन भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है, और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस सहायता लें।”Women health awareness
अध्यक्षता कर रहे प्रतीक दुबे ने महिला स्वास्थ्य और समाज में व्याप्त रूढ़ियों पर प्रकाश डालते हुए कहा,”हमारी सनातन परंपरा में माहवारी को एक प्राकृतिक प्रक्रिया माना गया है, लेकिन कालांतर में इसे सामाजिक बहिष्कार से जोड़ दिया गया। यह मानसिकता महिलाओं को सशक्त बनने से रोकती है। हमें महिलाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना होगा ताकि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करें।”
 
CMCLDP परामर्शदाताओं की भागीदारी
इस कार्यक्रम में CMCLDP परामर्शदाता डॉ. आशीष ठाकुर, महेश पटेल, सोबरन पटेल, छत्रपाल पटेल और विजय पटेल भी उपस्थित रहे और उन्होंने महिला स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए।
 
महिला स्वास्थ्य पर व्याख्यान एवं जागरूकता संदेश
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. आशीष ठाकुर ने किया, जिन्होंने माहवारी के दौरान स्वच्छता, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य और समाज में फैली भ्रांतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा,
“महिलाओं को संतुलित आहार, पर्याप्त पानी और स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। माहवारी के दौरान कपड़े के बजाय सैनिटरी पैड का उपयोग करना संक्रमण से बचाव में सहायक होता है। इस विषय पर खुलकर बात करना और जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है।”
 
सहयोगी संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन गोटेगांव और जन अभियान परिषद जिला नरसिंहपुर के साथ-साथ आजीविका मिशन द्वारा संचालित लोक अधिकार केंद्र गोटेगांव का विशेष सहयोग रहा।
 
नई पहल फाउंडेशन के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में नई पहल फाउंडेशन के गणेश प्रजापति, भूपेंद्र परिहार, आशुतोष मेहरा, हरिराम चौधरी, विद्या प्रजापति, श्रुति खरे, खुशी रजक, अंबिका नामदेव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् नवांकुर संस्था नई पहल फाउंडेशन समाज में महिला स्वास्थ्य एवं जागरूकता को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। इस तरह के आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।Women health awareness
"द टॉपलाइन" हिंदी न्यूज़ पोर्टल, "THE TOPLINE" watch live coverage, Latest News, Braking News in Hindi of Madhya Pradesh and India, World News, Lifestyle ,Education , Health, Business News
THE TOPLINE LOGO
THE TOPLINE
NEWS PORTAL

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top