नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं का शुभारंभ SKMG

द टॉपलाइन न्यूज नरसिंहपुर- गोटेगांव: सहयोग क्रीड़ा मंडल (एस.के.एम.जी.) के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित तीस लाख रुपए इनामी टूर्नामेंट का शुभारंभ कल दिनांक 20 जनवरी को होगा। इस चार दिवसीय आयोजन में कबड्डी, एथलेटिक्स सहित परंपरागत खेलों की राष्ट्रीय स्पर्धाएं होंगी, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई सांसद और विधायक भाग लेंगे।
उद्घाटन समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक सदस्य मुलाम सिंह पटेल (भैयाजी) और अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति में देव और मैदान पूजन के साथ किया जाएगा।
खेल और मानवसेवा का संगम
सहयोग क्रीड़ा मंडल के सचिव इंजीनियर सरदार सिंह पटेल ने बताया कि टूर्नामेंट में खेलों के साथ मानवसेवी कार्यक्रम जैसे नशा मुक्ति, नर्मदा सफाई अभियान, जैविक खेती, स्वास्थ्य शिविर और विधिक सहायता भी शामिल हैं। आयोजन स्थल पर सात सेवा केंद्रों का शुभारंभ होगा।
कबड्डी और एथलेटिक्स के अलग-अलग आयु वर्ग में स्पर्धाएं
20 जनवरी से 23 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में कबड्डी, हाफ मैराथन, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, ऊंची कूद और लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ऑल इंडिया प्रो कबड्डी प्रतियोगिताएं 21 जनवरी से शुरू होंगी। विजेताओं को स्थाई शील्ड और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
मुख्य आकर्षण और पुरस्कार वितरण
ऑल इंडिया प्रो कबड्डी विजेता टीम को ₹3 लाख और उपविजेता को ₹2 लाख का पुरस्कार मिलेगा।
क्षेत्रीय पुरुष कबड्डी के विजेताओं को ₹31,000, ₹21,000 और ₹11,000 के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
महिला कबड्डी, बालक कबड्डी और चौपड़ जैसी प्रतियोगिताओं में भी आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।
अतिथियों की उपस्थिति
आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, विश्वास सारंगी और गोविंद सिंह राजपूत के साथ विभिन्न सांसद और विधायक भी शिरकत करेंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष दादूराम पटेल और युवा समिति के अध्यक्ष अनीश खरया ने सभी खेल प्रेमियों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।