नरसिंहपुर संदीप कुमार):- नरसिंहपुर जिले के एफपीओ कोयावंशी कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नरसिंहपुर का 03 नवम्बर 2024 को कार्यालय का उद्घाटन किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के एस नेताम संयुक्त संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास संभाग जबलपुर,अध्यक्षता मीना शाह प्रमोटर, कोयावंशी कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरी शंकर धुर्वे द्वारा की गई। कम्पनीkoyaavanshee krshak prodyoosar के डायरेक्टर अरविंद उईके ने संवाददाता को बताया कि कोयावंशी कृषक प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड नरसिंहपुर के बोर्ड कमेटी के सभी सदस्यों ने जिले के किसानों किसान संगोष्ठी के माध्यम फसल उत्पादन को बढ़ावा, उचित दाम में खाद बीज दवाइयां उपलब्ध कराना एवं जिले के किसानों के उत्पाद को उचित मूल्य दिलवाने,आने वाले समय में किसानों के लिये नया बदलाव के कार्य करने हेतु बोर्ड ऑफ मेंबर के सभी सदस्यों ने शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार ठाकुर ने किया। जी एस पी ए फाउंडेशन डेवलपमेंट जबलपुर के मैनेजर राजकुमार मरावी के अलावा कोयावंशी कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के संचालक मण्डल के समस्त सदस्यों की उपस्थित रही।





