पुलिस ने 1 लाख रुपए की विस्फोटक सामग्री की जब्ती; दो गिरफ्तार
ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गाडरवारा में बम बनाने की अवैध फैक्ट्री से सैकड़ों बम और विस्फोटक सामग्री बरामद
द टॉपलाइन – 6 अक्टूबर 2024 नरसिंहपुर – नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बम निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस फैक्ट्री से 1 लाख रुपए से अधिक की विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। यह कार्रवाई ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई थी, जिसमें पुलिस ने कस्बे के डोलाबाबा विवेकानंद वार्ड में छापा मारा और मुकेश गोलंदाज (40 वर्ष) और नीलेश गोलंदाज (30 वर्ष) को बम बनाते हुए गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध बम बनाए जा रहे हैं। मौके पर छापा मारकर 4,395 नग सुपर एटम बम, 1,235 बम बनाने वाले डिब्बे, 10 किलोग्राम जूट की सुतली, 1,600 बारूद लगी बत्तियाँ, 4.5 किलोग्राम बारूद और 10,000 सुपर एटम बम की पट्टियाँ जब्त की गईं। इससे पहले भी आरोपी नीलेश गोलंदाज के खिलाफ विस्फोटक सामग्री की अवैध बिक्री का मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। Illegal bomb factory in Gadarwara
Illegal bomb factory in Gadarwara
"द टॉपलाइन" हिंदी न्यूज़ पोर्टल, "THE TOPLINE" watch live coverage, Latest News, Braking News in Hindi of Madhya Pradesh and India, World News, Lifestyle ,Education , Health, Business News
THE TOPLINE
NEWS PORTAL





