गाँव की बेटी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश में जिला नरसिंहपुर का नाम गौरवान्वित किया (Sangeeta Jatav wins gold medal)

Sangeeta Jatav wins gold medal

महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल तथा मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री श्री इन्दर परमार से स्वर्ण पदक प्राप्त

The Topline- एक बेटी ने दो कुल, दो गाँव, दो जिले के नाम को गौरवांवित किया l जिला नरसिंहपुर के ग्राम भूत पिपरिया निवासी श्री कैलाश जाटव की सुपुत्री एवं ग्राम लिंगा निवासी श्री तोड़ल जाटव की पुत्रवधु और बालकिशन जाटव की पत्नी संगीता जाटव ने शासकीय महाविद्यालय बरघाट, जिला सिवनी से बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिन्दवाड़ा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कियेl
राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिन्दवाड़ा में प्रथम दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 65 विद्यार्थियों को महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल तथा मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री श्री इन्दर परमार द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया l जिसमें नरसिंहपुर जिले से एक मात्र बेटी संगीता जाटव ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर नरसिंहपुर जिले के नाम एवं जिला सिवनी, शासकीय महाविद्यालय बरघाट के नाम को गौरवान्वित l इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ लीला भलावी, कुल सचिव डॉ युवराज पाटिल सहित विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी उपस्थित थे l महाविद्यालय से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ पी.के. त्रिवेदी उपस्थिति रहे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top