अखिल भारतीय धोबी महासंघ का वार्षिक प्रांतीय सम्मेलन 14 जुलाई को नरसिंहपुर में होगा

अखिल भारतीय धोबी महासंघ ABDM का वार्षिक प्रांतीय सम्मेलन

नरसिंहपुर– अखिल भारतीय धोबी महासंघ (एबीडीएम) का प्रांतीय सम्मेलन 14 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से होटल अमर पैलेस नरसिंहपुर में आयोजित  किया जाएगा l इस महासभा में एबीडीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार कनौजिया, एबीडीएम समिति के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर निबोरिया का आगमन हो रहा है इस महासभा का आयोजन एबीडीएम समिति जिला नरसिंहपुर के अध्यक्ष कुंअरमन एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा किया गया l जिला नरसिंहपुर अध्यक्ष कुंअरमन  रजक ने बताया समाज को जागृत एवं संगठित करने और समाज के पिछड़े लोगों का विकास ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है l रजक समाज की सबसे बड़ी मांग रजक (धोबी) समाज को संपूर्ण भारत में अनुसूचित  जाति का दर्जा दिलाने की मांग सरकार से बहुत दिनों से चली आ रही है इस आवाज को और संगठित होकर उठाना है, जब समाज एक होगा संगठित होगा तभी समाज सशक्त और बलवान बनेगा ABDM समिति के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रामरतन ने बताया इस राज्य स्तरीय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है एवं प्रदेश के सभी जिलों से समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित होंगे, एबीडीएम समिति नरसिंहपुर ने रजक समाज से अधिक से अधिक संख्या बल में उपस्थित होने की अपील की l 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top