IPL 2024 : आईपीएल ऑक्शन में इन 5 विदेशी तेज गेंदबाजों पर होगी टीमों की नजर, इन पर लगेगा दांव

 

नई दिल्ली – IPL 2204 Auction –  आईपीएल 2024 ऑक्शन होने में बस सिर्फ 1 दिन बाकी रह गए हैं. आईपीएल 2024 का ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरिना में होगा. यह पहली बार है जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है. सभी टीमों ने इस ऑक्शन के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. ऑक्शन में अधिकतम 77 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकेगी. फैंस हर बार की तरह यह जानने के लिए बड़े उत्साहित है कि कौन-सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा? हालांकि 19 दिसंबर को पूरी तरह से साफ हो जाएगा कि कौन सा प्लेयर सबसे महंगा बिकने वाला है. हम आपको अपने इस आर्टिकल में उन पांच विदेशी तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर टीम सबसे ज्यादा पैसे खर्च कर सकती हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029Va65O5XBqbr8MQv0QR1H

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
गुंदरई में माता महाकाली महाविद्या समागम महोत्सव 2025: