
टॉपलाइन करेली(राजेंद्र श्रीवास्तव):- आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज जी के अवतरण दिवस पर विविध आयोजन संपन्न हुए l दिगम्बर जैन समाज के द्वारा आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में भगवान महावीर स्वामी की जलधारा पूजन अभिषेक किया गया युवा मंडल के पदाधिकारियों को आर्यिका चिंतन मति माताजी द्वारा सत्य अहिंसा की शपथ दिलाइ गई। नगर के मुख्य मार्ग से जुलूस निकाला जिसमें युवा मंडल ने आचार्य श्री के चित्र को पालकी में विराजमान किया जुलूस में जैन धर्म के उपदेषों से संबंधित आर्कषक झांकियां बनाइ। रात्रि में सांथ्कृतिक कार्यक्रम नाटिका की प्रस्तुति नृत्य एवं आचार्य श्री की भव्य आरती का आयोजन आर्केष्टा के साथ भजन भक्ति भाव में किए गए। इस अवसर पर नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती सुषीला ममार पूव्र सासंद श्री कैलाष सोनी सिख समाज के अध्यक्ष रिम्पी लाम्बा राजपूत समाज से उदय ठाकुर रजत चौहान सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया